Saturday, September 2, 2023

हमें अपने इन्वेस्टिंग के पोर्टफोलियो में से कौनसी रिटर्न को अपना असली रिटर्न मानना चाहिए।

 नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका मुद्रा खोज में अगर आप भी हैं मुद्रा की खोज में तो आप हमारे से जुड़ सकते हैं क्योंकि यहां पर मिलने वाले हैं आपको बहुत से ऐसे आईडिया और बहुत से ऐसे विचार जो आपको अपनी मुद्रा को बढ़ाने में बहुत मदद करने वाले हैं।


दोस्तों आपने अपने इन्वेस्टिंग के पोर्टफोलियो में कई प्रकार के रिटर्न को अक्सर देखा होगा जैसे कि एनुअल रिटर्न, एवरेज रिटर्न, ओवरऑल रिटर्न, Day रिटर्न या  XIRR रिटर्न कई बार हमें समझ ही नहीं होती कि हमें कौन सी रिटर्न एक्चुअल में कंसीडर करना चाहिए अपनी इन्वेस्टिंग के लिए तो आज का टॉपिक हमारा यही है कि हम जानेंगे कि हमें अपनी इन्वेस्टिंग के लिए कौन से रिटर्न को ज्यादा तवज्जो देनी चाहिए और क्यों।
 सबसे पहले बात करते हैं हम एनुअल रिटर्न की एग्जांपल साथ समझते हैं जैसे कि आपने RS100 इन्वेस्ट किए किसी भी फंड में और वह बढ़कर एक साल बाद RS120 हो जाते हैं तो इस हिसाब से आपका जो 1 साल का रिटर्न माना जाएगा जब से आपने इन्वेस्टमेंट किया और जब तक आपका 1 साल पूरा हो जाता है तो उस हिसाब से आपका एनुअल रिटर्न 20% का हो जाता है इसे एनुअल रिटर्न कहा जाता है।


अब बात करते हैं एवरेज रिटर्न कि इसको भी हम एक एग्जांपल के साथ समझेंगे आपने RS100 सालाना इन्वेस्टमेंट करना शुरू किया किसी भी इन्वेस्टमेंट है और आपने यह इन्वेस्टमेंट 10 साल तक लगातार की तो आपका टोटल इन्वेस्टमेंट 1000 में हो जाता है और यह 10 साल बाद बढ़कर 1200 हो जाते हैं तो इस हिसाब से आपका 200 प्रॉफिट हुआ और आप जब इसे एवरेज रिटर्न के हिसाब से कैलकुलेट करेंगे तो यह भी 20% हो जाएगा क्योंकि आपका जो रिटर्न है वह RS200 है और आपने जो इन्वेस्टमेंट किया था वह 10 साल के लिए हुआ और 200  को जब आप 10 से भाग देंगे तब आपका एक एवरेज रिटर्न निकल कर 20% आजाएगा।
अब बात करते हैं ओवरऑल रिटर्न की और यह रिटर्न भी एक एवरेज रिटर्न की तरह देखा जाता है या फिर ऐसे ही  आंका जाता है जैसे कि आपने किसी इन्वेस्टमेंट में RS100 सालाना इन्वेस्ट किए और 10 साल तक आपने उसमें इनवेस्टमेंट की और आपका टोटल इन्वेस्टमेंट अमाउंट RS1000 हो जाता है और उसके बाद यह अमाउंट बढ़कर 1200 हो जाता है तो उस पर आप को जो प्रॉफिट प्राप्त हुआ वह RS200 हुआ और अब आप RS200 को जब  RS1000 से भाग देंगे तो आपका वह ओवरऑल रिटर्न कहलाता है यानी के 20%।


 अब बात करते हैं Day रिटर्न की जो कि आपके पोर्टफोलियो पर डेली बेसिस पर चेंज होता रहता है यानी के मार्केट के उतार-चढ़ाव के अनुसार आपकी इन्वेस्टमेंट का रोजाना का क्या प्रॉफिट रहता है या फिर लॉस रहता है वह जो दिखाई देता है कभी माइनस में भी दिखाई देता है कभी प्लस में भी दिखाई देता है वह जो रोजाना का प्रॉफिट होता है उसे Day प्रॉफिट कहा जाता है।


अब बात करते हैं लास्ट पॉइंट की एक्स आई आर आर(XIRR) रिटर्न की यह रिटर्न रेशों सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण मानी जाती है क्योंकि यही रेशों हमें बताती है कि जिस दिन से आपने इन्वेस्टमेंट स्टार्ट किया था और आज तक आपकी इन्वेस्टमेंट ने आपको एवरेज रिटर्न क्या दिया है और खासकर हर तरह के इन्वेस्टर को भी अपने पोर्टफोलियो में इसी को XIRR रिटर्न की रेशों को ही कंसीडर करना चाहिए क्योंकि यही एक रेशों बिल्कुल सटीक बता पाती है आपके इन्वेस्टमेंट एक्चुअल एवरेज रिटर्न आपको क्या मिल पा रहा है तो दोस्तों इस तरह से एक्स आई आर आर(XIRR) रिटर्न रेशों सबसे जरूरी हो जाती है (XIRR) रिटर्न को आप जब भी अपने एंड पर एनालाइज करना चाहते हैं ज्यादातर पोर्टफोलियो इसमें एक्स आई आर रिटर्न लिखा होता है लेकिन कई बार इन्वेस्टर इसे देखकर कंफ्यूज हो जाते हैं कि यह किस प्रकार की रिटर्न है तो इसलिए एक्स आई आर(XIRR) रिटर्न को हमें जानना और समझना बहुत जरूरी होता है।


अब अंत में हमने जाना कि एक्स आई आर आर रिटर्न इतना जरूरी क्यों होता है एक इन्वेस्टर को जानना और समझना ताकि वह समझ पाए कि उसकी इन्वेस्टमेंट पर एक्चुअल रिटर्न उसे क्या मिल रहा है दोस्तों अब अंत में यहां पर हमारी तरफ से किसी भी तरह की कोई इंवेस्टमेंट की सलाह नहीं है आप जब भी इन्वेस्ट करें अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें इस तरह के इन्वेस्टमेंट बाजार के जोखिमों के अधीन होते हैं।


                                                                             ।धन्यवाद।

No comments:

Post a Comment

हमें अपने इन्वेस्टिंग के पोर्टफोलियो में से कौनसी रिटर्न को अपना असली रिटर्न मानना चाहिए।

 नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका मुद्रा खोज में अगर आप भी हैं मुद्रा की खोज में तो आप हमारे से जुड़ सकते हैं क्योंकि यहां पर मिलने वाले हैं आ...