Sunday, August 27, 2023

स्टॉक मार्केट से 30% परसेंट का रिटर्न कमाने की सबसे सिंपल विधि।

 

नमस्कार दोस्तों क्या कभी आपने ऐसा सोचा है कि स्टॉक मार्केट में भी एक ऐसी सिंपल विधि हो सकती है जिसको अपना कर आप बहुत अच्छा रिटर्न कमा सकते है जैसे कि एक इन्वेस्टर्स को मार्केट में बहुत से ऑप्शन मिलते हैं जैसे कि स्टॉक, म्यूचल फंड, ETF, फ्यूचर एंड ऑप्शन, इत्यादि जहां पर वह अपना दिमाग लगाता है और पैसा कमाने के लिए उसको और ज्यादा दिमाग लगाना पड़ता है तो क्या ऐसी कोई विधि हो सकती है जो कि बहुत ही सिंपल हो और जिस पर एक इन्वेस्टर को अपना ज्यादा दिमाग ना लगाना पड़े तो आज हम ऐसी ही विधि की चर्चा करने वाले हैं और इस चर्चा में आप देखेंगे कि डाटा और उसके साथ सारा काम करेंगे और जो भी फिगर्स को हम एनालाइज करेंगे वह पिछले 23 साल के डाटा को एक एक्सेल शीट के माध्यम से मंथ वाइज क्लोजिंग और उसके अनुसार हमें क्या ग्रोथ मिल पाती या आने वाले समय में क्या ग्रोथ मिलेगी उसको एनालाइज करेंगे।

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका मुद्रा खोज में अगर आप भी हैं मुद्रा की खोज में तो आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं क्योंकि यहां पर मिलने वाले हैं आपको बहुत से ऐसे विचार और बहुत से ऐसे आईडिया जो आपको अपनी मुद्रा को बढ़ाने में बहुत मदद करने वाले हैं।

आइए बढ़ते हैं अपनी विधि की तरफ इस विधि को समझने के लिए जिस इंटेक्स का हमने यहां प्रयोग किया है या फिर जिस इंटेक्स के डाटा का हमने यहां पर प्रेजेंट किया है वह एनएसई(NSE) का निफ्टी फिफ्टी INDEX   जिसका डाटा यहां पर प्रजेंट किया गया है नीचे दिए गए डाटा पर आप देखोगे यहां पर सबसे पहले इसका नाम है फिर उसकी क्लोजिंग डेट है टाइम है और मंथ है और क्लोजिंग पॉइंट है कि कितनी क्लोजिंग पर वह उस दिन क्लोज हुआ था और इसी तरह से आप देखेंगे यहां पर डाटा पिछले 23 साल का प्रेजेंट किया गया है सन 2000 से लेकर 2023 का मंथ वाइज जहां पर क्लोजिंग डाटा है इसी के बिहाव पर हम बैक टेस्टिंग कर कर देखेंगे कि अगर कोई इन्वेस्टर इसमें इनवेस्ट करता तो उसको क्या रिटर्न मिल पाता यहां आने वाले समय में उसी हिसाब से कोई इन्वेस्टर प्लान करें तो उसको क्या रिटर्न मिल पाएगा दूसरे नंबर की तस्वीर में अब देख पाएंगे कि यह डाटा 2023 तक का जो कि 19564 पर क्लोज होता दिखाई दे रहा है इस डाटा को हम एक पायो टेबल के माध्यम से दूसरी तस्वीर में देखेंगे और एनालाइज करने की कोशिश करेंगे कि मंथ वाइज क्या क्लोजिंग रही है और उसके  अनुसार अगर कोई इन्वेस्टर एंट्री लेता और एग्जिट करता तो उसको क्या रिटर्न मिल पाता।




अब चलते हैं अपनी दूसरी Sheet पर जहां पर हमने यही डाटा को पायो टेबल के माध्यम से प्रेजेंट किया है और यह विधि कैसे काम करती हैं आइए समझते हैं तो सबसे पहले आप यहां पर देखेंगे कि आपको यहां पर मंथ दिखाई देंगे जैसे कि जनवरी, फरवरी,मार्च, अप्रैल, और इस तरह से पूरे साल का डाटा यहां पर प्रेजेंट किया गया है ऊपर की तरफ आप देखेंगे तो आपको सन दिखाई देंगे जैसे कि 2,000, 2001,2002, से 2023 तक का मंथ वाइज क्लोजिंग का डाटा यहां पर प्रेजेंट किया गया है इसी क्लोजिंग के बिहाव पर हम इस विधि को समझने की कोशिश करते हैं।






इस विधि को समझने के लिए आपको यह सोचना होगा कि आप सन 2000 में चले गए हैं अब सन 2000 में आप एक इन्वेस्टिंग कि सिंपल विधि को तलाश रहे हैं जहां पर आप अपना इन्वेस्टमेंट कर कर अच्छा रिटर्न कमा  कमा पाएं अब आप नीचे दिए गए डाटा पर नजर डालिए आप देखेंगे कि इस Index की क्लोजिंग जुलाई 2000 में 1317 के आसपास थी यहां पर आपको nifty50 के इंडेक्स फंड में एंट्री लेनी हैं इन्वेस्टमेंट के लिए आपको यह महसूस हो रहा है कि आने वाले समय में मार्केट कुछ पॉइंट तक गिरने वाली है तो इसी बिहाव पर आप थोड़ा वेट करते हैं और अक्टूबर 2000 में 1136 पॉइंट के साथ आप nifty50 में एंट्री लेते हैं और यहां पर आपकी इन्वेस्टमेंट का पहला सफर शुरू हो जाता है उसके बाद आप थोड़ा टाइम के लिए वेट करते है मार्केट के अगले उछाल के लिए जो कि आपको  सन 2000 में नहीं मिलता नवंबर 2000 में मार्केट 1205 तक जाता है  दिसंबर में मार्केट 1212 तक जाता है फिर 2001 की शुरुआत होती है जहां फरवरी महीने में मार्केट 1295 पॉइंट चलता है और वहां आप अपना पहला एग्जिट लेते हैं इस हिसाब से आपको 14% का रिटर्न मिलता है क्योंकि आपने 1136 प्पॉइंट पर एंट्री ली थी और 1295 पॉइंट पर आप ने एग्जिट कर लिया इसके साथ आपकी इन्वेस्टमेंट का और आपकी कमाई का पहला सफर पूरा होता है और अब दूसरे सफर के लिए तैयार होना हैं 2001 के लिए यहां पर अब आप थोड़ा टाइम वेट करते हैं कुछ महीनों में आप देखते हैं कि मार्केट नीचे जाने वाला है जहां पर आप अप्रैल 2001 में फिर से एंट्री लेते हैं 1024 पॉइंट पर और फिर सन 2002 में 1123 पॉइंट पर फिर से एग्जिट कर जाते हैं और इस हिसाब से आपको 10% परसेंट का रिटर्न मिलता है और अब आपका दूसरा इन्वेस्टमेंट का सफर पूरा होता है 2003 का फिर कुछ महीनों बाद फिर से मार्केट के नीचे जाता है जहां पर आप सन 2002 में अक्टूबर महीने में 922 पॉइंट के साथ मार्केट में एंट्री लेते हैं और आप एग्जिट करते हैं सन 2003 में दिसंबर महीने में 1645 उनके साथ जहां पर आपको रिटर्न 17% का मिलता है तो अब सफर शुरू होता है 2004 का जहां पर आप एंट्री लेते हैं 1629 पॉइंट के साथ और 2004 में ही आप 1962 के साथ एग्जिट कर जाते हैं जहां पर 20% का रिटर्न मिलता है इस तरह से 2005  मैं आप 1902 के साथ एंट्री लेते हैं और 2660 पॉइंट के साथ एग्जिट कर जाते हैं जहां पर आपको 40% पर्सेंट का रिटर्न मिलता है और अब सफर शुरू होता है 2006 का जहां पर आप एंट्री लेते हैं 1629 पॉइंट के साथ और 3767 पॉइंट के साथ आप एग्जिट कर जाते हैं जिस हिसाब से आपको रिटर्न 43% का मिलता है फिर आता है सफर 2007 का जहां पर 3633 उनके साथ आप एंट्री लेते हैं और आप एग्जिट करते हैं 5751 पानी के साथ जहां पर आप हो 58%  का रिटर्न मिलता है और अब सफर शुरू होता है 2008 का जहां पर 4503 पॉइंट के साथ एंट्री लेते हैं और 4835 पॉइंट पर एग्जिट कर जाते हैं आप और जो रिटर्न मिलता है वह 7% का इस तरह से आप देखेंगे कि 2009 में  85%  का और 2010 में 27%  का 2011 में 10%  का 2012 में 21% का 2013 में 15% का और 2014 में 33% का 2015 में 6% का 2016 में 4% का 2017 में 27%  का 2018 में 34%  का 2019 में 18% परसेंट का 2020 में 62%  का और 2021 में  29%  का और 2022 में 14% का 2023 में 26% परसेंट का इस तरह आपने देखा कि कैसे आप मार्केट के नीचे जाने पर इंटेक्स में या nifty50 के किसी भी इंडेक्स फंड में आफ एंट्री लेते हैं और मार्केट के उछाल के बाद आप यहां से एग्जिट कर जाते हैं इस चीज को समझने के लिए आपको थोड़ा सा स्टॉक मार्केट को समझना होगा या स्टॉक मार्केट की न्यूज़ पर ध्यान देना होगा ताकि आप समझ पाए यह कब स्टॉक मार्केट नीचे जाने वाला है या फिर कब स्टॉक मार्केट ऊपर जाने वाला है इस दौरान अगर आप एक एवरेज रिटर्न की बात करें जो कि निकलकर 30% आ रहा है और अगर अगर हम बात करें 5 साल के रिटर्न की तो 32% है और अगर बात करें हम 10 साल की तो वह 38% है  और 20 साल में अगर आप देखेंगे तो 31% का निकल कर आ रहा है इस तरह की विधि को आप भी अपना कर अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं और इस विधि को आप 3 तरीकों से अप्लाई कर सकते हैं या तो पहली विधि यही है जो कि हमने डिस्कस की है कि जैसे ही मार्केट डाउन जाए और आपको एंट्री लेना है और जैसे ही मार्केट में एक अच्छा उछाल आए तो आपको एग्जिट कर जाना है और आपको एक एवरेज रिटन बहुत अच्छा मिल जाएगा दूसरी विधि यह भी हो सकती है कि आप एक टारगेट सेट कर लीजिए जैसे कि नीचे वाले सीट पर आप देख पा रहे होंगे यहां पर 15% के हिसाब से हमें कैलकुलेशन किया है जैसे ही आप 1136 पर एंट्री लेते लेते हैं और आपको लगा कि मेरा 15 परसेंट पूरा हो गया आपको वहां से एग्जिट कर जाना है  और मार्केट को फिर से 15% नीचे आने का वेट करना है जैसे ही 15% पर्सेंट मार्केट नीचे आता है तब आपको एंट्री लेना है अब आप देखें की 2003 में आपने 1302 पढ़ के साथ एंट्री ली और 1497 पॉइंट पर आप एग्जिट कर गए जहां पर आपको 15% का रिटर्न मिल जाता है इस तरह से आप हर साल या जब भी आप को मौका मिले साल में एक बार या साल में दो बार नहीं तो कम से कम एक बार 15% का आप टारगेट रखकर इस विधि द्वारा Nifty50 के Index से रखकर पैसा कमा सकते हैं अब बात करते हैं तीसरी विधि की जो तीसरी विधि हमारी यहां पर लंबे समय के निवेश पर आधारित है नीचे दिए गए डेटा में आप देख सकते हैं सन 2000 में Nifty-50 की प्वाइंट वैल्यू 1136 रुपए के आसपास थी जो कि 2023 में बढ़कर ₹19564 के आसपास हो चुकी है इस हिसाब से अगर हम 23 साल का लंबे समय का रिटर्न देखें तो वह 1600% पर्सेंट के आस पास आ जाता है और सालाना रिटर्न की बात करें तो वह 70% के आसपास आ जाता है।

अब अंत में यह सिंपल तीन विधियां को अपनाकर आप मार्केट से अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं हां लेकिन इन तीनों विधियों को अपनाने के लिए आपको थोड़ी सी स्टॉक मार्केट की जानकारी और स्टॉक मार्केट की लेटेस्ट इंफॉर्मेशन आपको पता होना चाहिए जो कि आप मार्केट की न्यूज़ से पता कर सकते हैं जब मार्केट डाउन जाए तब आपको एंट्री लेना है और जब मार्केट में उछाल आए तब आपको अपने टारगेट के हिसाब एग्जिट कर जाना है और अब हमारी तरफ से यहां पर किसी भी तरह की इन्वेस्टमेंट की सलाह नहीं है ना ही किसी स्टाफ में या फिर Index में जब भी आप इन्वेस्ट करें आप अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह लेकर ही इन्वेस्ट करें। 

                                                                               ।धन्यवाद।

Saturday, August 26, 2023

कैसे आप अपनी आने वाली पीढ़ियों को एक कदम आगे ले जा सकते हैं अपनी पूंजी को प्रतिबंध कर कर।

 नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका मुद्रा खोज में अगर आप भी हैं मुद्रा की खोज में तो आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं क्योंकि यहां पर मिलने वाले हैं आपको बहुत से ऐसे विचार बहुत से ऐसे कंटेंट जो आपको अपनी मुद्रा बढ़ाने में बहुत हेल्प करने वाले हैं।

इस दुनिया में हर कोई हर किसी से आगे  निकलना चाहता है चाहे वह दौड़ विचारों की हो या फिर तरक्की की हो या फिर अपनी आने वाली पीढ़ियां को एक कदम आगे ले जाने की हो अपनी पूंजी को प्रतिबंध करके तो क्या हर आम आदमी अपनी आने वाली पीढ़ियों को एक कदम आगे ले जा पाता है अगर हम पिछले कुछ दशकों पर नजर डालें जहां पर दुनिया की सबसे ज्यादा दौलत 7 से 10 परसेंट लोगों के पास ही है तो ऐसा नहीं लगता अब बात आती हमारी तो क्या हम यह कर पा रहे हैं तो नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका मुद्रा खोज में आज का टॉपिक हमारे यही है क्या हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को एक कदम आगे ले जा पा रहे हैं अपनी कुंजी को प्रतिबंध करके ।

सबसे पहले हमें यह समझना होगा कि हमें अपनी पूंजी को प्रतिबंध करना जरूरी क्यों है आपने बहुत से ऐसे लोगों को कहते या बात करते हुए सुना होगा कि अगर हमारे पूर्वज हमारे लिए कुछ पैसा छोड़ जाते तो आज शायद हम एकदम यहां से आगे होते या फिर दुनिया का हर आम आदमी एक न एक दिन अपनी जिंदगी में यह जरूर सोचता है कि अगर मेरे पूर्वजों ने थोड़ा सा पैसा भी कहीं निवेश किया होता या कहीं प्रतिबंध किया होता तो आज हम यहां से एक कदम आगे होते ऐसा हर आम आदमी अपने जीवन में जरूर सोचता है क्योंकि एक ना एक दिन उम्र के पड़ाव के साथ-साथ उसको यह चीज समझ आती है कि अगर मैंने या मेरे पूर्वजों ने कुछ पैसा प्रति बंद करके रखा होता तो आज वह कंपाउंड होकर या फिर बढ़कर कितना हो जाता क्योंकि आप चाहे जितनी मर्जी मेहनत कर ले लेकिन मेहनत कर कर जब तक आप अपने पैसे को जोड़ेंगे नहीं यानी कि प्रतिबंध नहीं करेंगे और समय के साथ वह बढ़ेगा नहीं तब तक आप अपनी पीढ़ी को एक कदम आगे नहीं ले जा सकते।

यहां पर अब एक सोच यह भी हो सकती है कि अगर हम अपनी पूंजी को प्रतिबंध ना करें तो हमें उसके क्या नुकसान हो सकते  है अक्सर आपने अपने इर्द-गिर्द ऐसे लोग देखे होंगे जो कि पूरी उम्र मेहनत करते रहते हैं बल्कि उनके पूर्वजों ने भी वैसी ही मेहनत की होती है लेकिन वह इतनी परिश्रम के बाद भी अपने आने वाली पीढ़ियों को एकदम आगे ले जाने में असफल रहते हैं इसके पीछे का सबसे बड़ा जो कारण है वह यही है कि वह पूरी उम्र अपने पैसे को प्रतिबंध नहीं कर पाते बल्कि उनको पता ही नहीं होता कि वह पैसे को प्रतिबंध कैसे कर सकते हैं  इसलिए वह पूरी उम्र लगे रहते हैं भागदौड़ में और एक दिन वह जिंदगी से फिर हार जाते हैं और अपनी नई पीढ़ी एक नई रेस दौड़ने के लिए छोड़ जाते हैं।

 अब बात आती है कि अगर कोई आदमी अपनी पूंजी को प्रतिबंध करना चाहता है तो वह कैसे सीख सकता है और कहां पर प्रतिबंध कर सकता है  तो सबसे पहले बात करते हैं सीखने की सीखने के लिए आपको कोई मेहनत करने की जरूरत नहीं है मार्केट में बहुत से ऐसे ऑप्शन अवेलेबल है जहां पर आप इनके बारे में पूरी डिटेल प्राप्त कर सकते हो जैसे कि सोशल मीडिया, यूट्यूब, फेसबुक, इत्यादि या फिर गूगल में सर्च मार कर आप इनकी उसके बारे में या फिर आप अपने पैसों को कैसे प्रतिबंध कर सकते हो इसकी पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हो अब बताती है कि आप अपने पैसे को कहां पर प्रतिबंध कर सकते हो आपको अपने पैसे के प्रबंध करने के लिए भी मार्केट में बहुत से अवसर मिलेंगे जैसे कि स्टॉक मार्केट, ईटीएफ, Index Fund, म्यूचल फंड, इत्यादि या फिर सरकारी स्कीम या  अर्ध सरकारी स्कीम जैसे कि Post Ofiice Scheme ,Banking Saving Scheme,FD और बहुत से ऐसे प्राइवेट सेक्टर के अंदर भी बहुत ऑप्शन मिल जाएंगे जहां पर आप अपना पैसा प्रतिबंध कर सकते हैं।

अब अंत में अब यहां पर यही निष्कर्ष निकलता है कि हर एक आदमी को अपने जीवन के अंदर मेहनत के साथ-साथ अपने पैसे को प्रतिबंध करना भी आना चाहिए ताकि वह समय के साथ दौड़ सके और आने वाली पीढ़ी भी उनसे एक कदम आगे कदम रख पाए।


                                                                   ।धन्यवाद।

Saturday, August 19, 2023

एक स्मार्ट इन्वेस्टर कैसे स्मार्ट इन्वेस्टिंग की प्लानिंग कर सकता है?।

  नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका मुद्रा खोज में अगर आप भी है मुद्रा खोज में तो आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं क्योंकि यहां पर मिलने वाले हैं आपको बहुत से ऐसे विचार जो आपको अपनी मुद्रा बढ़ाने में बहुत हेल्प करने वाले हैं।


आज का टॉपिक हमारा यही है कि एक स्मार्ट इन्वेस्टर कैसे स्मार्ट इन्वेस्टिंग की प्लानिंग कर सकता है आप ने अक्सर देखा होगा कि जब भी कोई स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टिंग के लिए आता है या कोई नया इन्वेस्टर स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहता है तो वह बहुत असमंजस में पड़ जाता है क्योंकि उसको स्टॉक मार्केट में बहुत सारे स्टॉक दिखाई देते हैं और वह फिर इधर-उधर दिमाग लगाता है या फिर मीडिया से या सोशल नेटवर्किंग से या किसी की सलाह से किसी स्टॉक को चुनना चाहता है पर क्या यह हो सकता है कि अगर एक स्मार्ट इन्वेस्टर की तरह बिहेव करें और उसको सभी चीजें बनी बनाई या फिर अच्छी कंपनी की लिस्ट मिल जाए तो उसको कहीं और देखने की जरूरत ना पड़े तो अगर आप भी हैं ऐसी ही असमंजस में आज का टॉपिक या आज का आर्टिकल आपके लिए है आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कैसे आप भी स्मार्ट इन्वेस्टर की तरह बिहेव कर सकते हैं ताकि आप भी औरों की तरह नुकसान ना खाएं और आपको बहुत से स्टॉक पर नजर ना डालनी पड़े।


 सबसे पहले हमें यह जानना और समझना होगा कि जो इन्वेस्टिंग होती है वह एक लंबे समय के लिए होती है 3 साल के लिए या फिर 5 साल के लिए या फिर इससे अधिक सालों के लिए तभी वह हमें एक अच्छा रिटर्न दे पाती है जो कि एक अच्छा स्टॉक हो या फिर कोई अच्छा बिजनेस हो जिसमें हम अपना इन्वेस्टमेंट करते हैं ।


अब बात करते हैं उस टूल की जिसको यूज कर कर एक स्मार्ट इन्वेस्टर स्मार्ट इन्वेस्टिंग की प्लानिंग कर सकता है और उस टूल का नाम है Nifty50 Index जोकि NSE का सबसे पॉपुलर इंडेक्स है जहां पर भारत की सबसे बड़ी और सबसे अच्छी और सबसे बड़ी मार्केट कैप वाली 50 कंपनियों को शामिल किया जाता है ।


 सबसे पहले हम देखते हैं कि एक स्मार्ट इन्वेस्टर को अपनी स्मार्ट इन्वेस्टिंग करने के लिए इसको क्यों यूज़ करना चाहिए जैसे कि हमने ऊपर जाना कि यह एनएससी (NSE) का एक इंटेक्स है जोकि कि भारत की सबसे अच्छी 50 कंपनियों को सूचित करता है अब आपके सामने अच्छी 50 कंपनी को लिस्ट आचुकी है जहां पर आप अपने पसंद के सेक्टर को चुन सकते हैं या अपनी पसंद की कंपनी को चुन सकते हो अब आप देखेंगे कि आपके पास दो विकल्प है या तो आप अपनी रिसर्च के अनुसार कंपनीज को तलाशें या फिर 50 अच्छी कंपनी के बनी बनाई सूची आपके सामने हैं और आपको अपनी मन पसंदीदा कंपनी को चुनना है या फिर मनपसंद सेक्टर को चुनना है जहां पर आप इन्वेस्ट कर सकते हैं लंबी अवधि के लिए ताकि आपको अच्छा रिटर्न मिल पाए। 



अब हम देखेंगे कि कैसे हम एक स्मार्ट इन्वेस्टर की तरह इसमें सेक्टर वाइज एनालिसिस कर सकते हैं ताकि हमें पता चल पाए कि कौन से सेक्टर का इसमें कितना कॉन्ट्रिब्यूशन है और कौन से सेक्टर का मार्केट में ज्यादा स्कोप है तो आइए नीचे दिए गए डाटा में आप देख पा रहे होंगे कि इसमें फाइनेंस सेक्टर सबसे ज्यादा कॉन्ट्रिब्यूशन कर रहा है और फाइनैंशल सेक्टर का कॉन्ट्रिब्यूशन 37% के आसपास है दूसरे नंबर पर है आईटी सेक्टर जिसका कॉन्ट्रिब्यूशन 18 परसेंट के आसपास है तीसरा सेक्टर है ऑयल एंड गैस जिसका कॉन्ट्रिब्यूशन ऑलमोस्ट 12% के आसपास है चौथे नंबर जो सेक्टर आ रहा है कंज्यूमर गुड्स यानी कि इसे आप एफएमसीजी(FMCG) भी कह सकते हैं जिसमें 11 परसेंट का कॉन्ट्रिब्यूशन आ रहा है उसके बाद बहुत से सेक्टर हैं जैसे कि ऑटोमोबाइल, मेटल, फार्मा, कंस्ट्रक्शन, फर्टिलाइजर, सर्विस, पावर, टेलीकॉम, और सीमेंट एंड सीमेंट प्रोडक्ट अब यहां पर समझने वाली बात यह है कि इस इंडेक्स में सबसे ज्यादा कॉन्ट्रिब्यूशन फाइनेंसियल सर्विस ,IT, ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर गुड्स इन 4 सेक्टर का है इससे अब हमें यह समझ आया कि मार्केट में भी इन्हीं चार सेक्टर का भविष्य सबसे ज्यादा है और साथ-साथ सबसे ज्यादा इन्हीं चार सेक्टर में हमें इन्वेस्ट करने का मौका मिल सकता है अच्छा रिटर्न पाने के लिए।




अब हम देखते हैं कि कैसे आप इस इंटेक्स को एनालिसिस कर कर कैसे अच्छी कंपनी का चुनाव कर सकते हैं अपनी इन्वेस्टमेंट के लिए अब तक हम अच्छे सेक्टर को या फिर मार्केट में कौन से अच्छे सेक्टर हैं उनको समझ चुके हैं और अच्छी कंपनी का चुनाव करने के लिए आपके पास दो तरीके हो सकते हैं या तो आपको मार्केट में कोई कंपनी पसंद हो या फिर आपके मनपसंद सेक्टर की इस इंडेक्स में कोई कंपनी हो उसको आप चुन सकते हो इन्वेस्टमेंट के लिए और आप उसके साथ आगे बढ़ सकते हो या दूसरा तरीका यह भी हो सकता है कि एनएसी के द्वारा ही 12 कंपनी की लिस्ट जारी की गई है 2021 में जो 12 कंपनीज जब से यह इंडेक्स बना है तब से इंडेक्स में शामिल है उसके साथ-साथ पिछले कई दशकों में इन 12 कंपनीज पर इन्वेस्टर का बहुत विश्वास भी जीता है और साथ-साथ कंपनीज ने अपने इन्वेस्टर्स को बहुत अच्छा रिटर्न भी दिया है अब जानते हैं इन कंपनीज का नाम तो सबसे पहले है रिलायंस इंडस्ट्रीज जो कि इस इंडेक्स में सबसे ज्यादा कॉन्ट्रिब्यूशन रखती है, दूसरा है एचडीएफसी बैंक तीसरा है, हाउसिंग फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड यह भी एच डी सी बैंक का ही  हिस्सा है, चौथा है आईसीआई बैंक, पांचवा है हिंदुस्तान लीवर, और छठी है आईटीसी(ITC), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज,और लार्सन एंड टर्बो यानी कि L&T कंपनी को आप नीचे देख सकते हैं इस तरह आप भी अपने पसंद की कंपनी को चुन सकते हैं और आप भी एक स्मार्ट इनवर्टर की तरह स्मार्ट प्लानिंग कर सकते हैं।




इस तरह की नियम को अपनाकर आप भी एक स्मार्ट इन्वेस्टर की तरह बिहेव कर सकते हैं और आप अपने इन्वेस्टिंग का प्लान कर सकते हैं जहां पर बहुत इन्वेस्टर इधर-उधर की कंपनियों को खोज कर या फिर सोशल मीडिया की न्यूज़ की तरफ ध्यान देकर अपना वक्त जाया करते हैं इस तरह आप अपने समय को और अपनी एनर्जी को दोनों को बचा सकते हैं। इस तरह के इंडेक्स जिस कंपनी द्वारा संचालित किए जाते हैं जैसे की NIFTY 50 (NSE) का इंटेक्स है तो (NSE) द्वारा ही संचालित किया जाता है यहां पर सभी तरह की जिम्मेदारियां एनएससी की हो जाती है जैसे कि 50 कंपनी मै से कोई कंपनी परफॉर्म ना कर पाए या फिर उनके पैरामीटर्स के अकॉर्डिंग काम ना कर पाए या फिर उनके नॉर्म्स के अकॉर्डिंग परफॉर्म ना कर पाए तो उसे इंडेक्स से बाहर कर दिया जाता है और उसके बदले में एक और अच्छी कंपनी को शामिल किया जाता है।


तो अब अंत में दोस्तों आप भी कर सकते हैं ऐसी स्मार्टनेस का प्रयोग और आप भी कर सकते हैं स्मार्ट इन्वेस्टर की तरह बिहेव और स्मार्ट प्लानिंग इस तरह के नियम को अपनाकर तो दोस्तों अंत में अब यहां पर हमारी किसी भी तरह की इन्वेस्टर को इन्वेस्ट करने की सलाह नहीं है क्योंकि इस तरह की इन्वेस्टमेंट्स बाजार के जख्मों के अधीन होते हैं और जब भी आप इन्वेस्ट करें आप अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह जरूर करें।

                                                                         

                                                                     ।धन्यवाद।

Thursday, August 17, 2023

एडिडास के साथ साझेदारी वार्ता की अटकलों के बीच बाटा इंडिया ने 'रणनीतिक गठबंधनों की खोज' जारी रखी है

बाटा इंडिया ने इन अटकलों के बाद स्पष्ट किया कि वह भारतीय बाजार के लिए रणनीतिक साझेदारी के लिए फुटवियर दिग्गज एडिडास के साथ बातचीत कर रही है।

भारत के एक टेलीविजन चैनल ने गुरुवार को सूत्रों के हवाले से खबर दी थी कि बाटा एडिडास के साथ साझेदारी की बातचीत कर रहा है। सीएनबीसी टीवी18 ने बताया था कि बातचीत उन्नत चरण में होने की संभावना है और सौदे की अंतिम रूपरेखा पर काम चल रहा है।

बाटा इंडिया ने गुरुवार देर रात एक स्टॉक एक्सचेंज स्पष्टीकरण में कहा कि वह भारतीय बाजार के लिए रणनीतिक गठबंधन/सहयोग/गठबंधन के अवसरों की तलाश जारी रखे हुए है और जब भी ऐसे मामले सामने आएंगे जिनमें प्रकटीकरण की आवश्यकता होगी, कंपनी लिस्टिंग के तहत अपने दायित्वों का पूरी तरह से पालन करेगी।

कंपनी ने उपभोक्ताओं को अद्वितीय प्रस्ताव पेश करने के लिए पिछले कुछ वर्षों में विभिन्न ब्रांडों के साथ लंबे समय से सफल रणनीतिक गठजोड़ किया है।

बाटा इंडिया के शेयरों में आज करीब 1% की गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार को मुंबई के गिरावट वाले कारोबार में यह 5.3% बढ़कर 1,733.75 रुपये पर बंद हुआ, क्योंकि बीएसई सेंसेक्स 388 अंक गिर गया था।

समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ एक साक्षात्कार में, बाटा इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ गुंजन शाह ने कहा कि कंपनी नए पोर्टफोलियो के साथ प्रीमियम मूल्य बिंदुओं में फिर से प्रवेश कर रही है, जबकि यह युवा डिजिटल प्रेमी उपभोक्ताओं से जुड़ने के लिए विज्ञापन और प्रचार पर खर्च बढ़ा रही है।

बाटा ऑफ़लाइन बिक्री वृद्धि पर भी जोर दे रहा है और उम्मीद है कि वृद्धि का एक बड़ा हिस्सा फ्रैंचाइज़ मॉडल के तहत इसके विस्तार से आएगा, जहां इसकी वित्त वर्ष 2024 में 125 अन्य स्टोर जोड़ने और मल्टी-ब्रांड आउटलेट्स (एमबीओ) में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की योजना है।

Tuesday, August 15, 2023

फाइनेंशियल फ्रीडम के लिए पांच बेहतरीन स्टॉक।

 नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका फिर से एक बार मुद्रा खोज में अगर आप भी हैं मुद्रा की खोज में तो आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं क्योंकि यहां पर मिलने वाले हैं आपको ऐसे बहुत से विचार जो आपको अपनी मुद्रा को बढ़ाने में बहुत हेल्प करने वाले हैं।



आज के समय में हर कोई चाहत रखता है कि जल्द से जल्द फाइनेंशियल फ्रीडम प्राप्त कर ले पर इसको प्राप्त करने के लिए आप कुछ एफर्ट करने पड़ेंगे और साथ ही आपको अपनी जिंदगी का गोल निर्धारित करना होगा कि आज के समय में आपकी आयु क्या है और आप कब तक फाइनेंशियल्स फ्रीडम प्राप्त करना चाहते हैं।साथ-साथ फाइनेंशियल फ्रीडम को प्राप्त करने के लिए आपको अपनी इन्वेस्टमेंट ऐसी जगह करनी होगी जो कि आप अपने निर्धारित समय पर आपको मन चाहे जितने पैसे आपको रिक्वायरमेंट है उतने पैसे आपको दे सके उसके लिए आपको कुछ ऐसे स्टॉक या ऐसी जगह इन्वेस्ट करना होगा जहां पर आपको बेहतरीन रिटर्न मिल पाए तो आज का टॉपिक यही है दोस्तों हमारा की फाइनेंसियल फ्रीडम प्राप्त करने के लिए हम कौन से स्टॉक् में इन्वेस्ट कर सकते हैं अगर आप भी पाना चाहते हैं फाइनैंशल फ्रीडम तो आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि कौन-कौन से स्टॉक्स हैं कौन सी ऐसी इन्वेस्टमेंट्स है जहां पर आप इन्वेस्ट कर कर फाइनैंशल फ्रीडम की प्लानिंग कर सकते हैं

वैसे तो मार्केट में बहुत से स्टॉक्स अवेलेबल है जहां पर एक इन्वेस्टर अपना इन्वेस्टमेंट करता है लेकिन इतनी लंबी अवधि के लिए या फिर अपने गोल प्राप्त करने के लिए आपको कुछ खास तरह के पॉइंट्स का ध्यान रखना होगा ताकि आपके निर्धारित समय पर आप अपना गोल प्राप्त कर पाए। 

1. सबसे पहला पॉइंट है सस्टेनेबिलिटी यानी कि जिस स्टॉक् में या जहां पर आप इन्वेस्ट कर रहे हैं उसकी सस्टेनेबिलिटी क्या है वह कब से मार्केट में सस्टेन कर रहा है और या एक सिंपल भाषा में समझे तो मार्केट में वह कितने समय से काम कर रहा है।

 2. दूसरा पॉइंट है मार्केट लीडरशिप आप जिस स्टॉक् में या फिर आप जहां पर भी इन्वेस्ट कर रहे हैं क्या वह मार्केट का लीडर है या फिर क्या वह मार्केट का लीडर बनने के लायक है यह देखना भी जरूरी है।

3. तीसरा पॉइंट परफॉर्मेंस हमें यह भी देखना होगा कि जिस स्टॉक में आप इन्वेस्ट करने जा रहे हैं या फिर किसी  बिजनेस में आप इन्वेस्ट करने जा रहे हैं उस इन्वेस्टमेंट भूतकाल में कैसा परफॉर्म किया है जिस तरह की क्या  पिछले 10 साल 20 साल 30 साल में अच्छा ग्रोथ दिया है या नहीं दिया है यह सब देखना भी बहुत जरूरी है।

4. चौथा पॉइंट है इन्वेस्टर का विश्वास क्या उस स्टॉक में बहुत सारे इन्वेस्टर्स का विश्वास है या नहीं है।

5. पांचवां और लास्ट पॉइंट है जिस स्टॉक में या जिस बिजनेस में आप पैसा लगाना जा रहे हैं या चाहते हैं उसका फ्यूचर में स्कोप है या नहीं इस को आसान भाषा में समझे कि आने वाले समय में इसका क्या ग्रोथ रहने वाला है और क्या यह मार्केट की जरूरत है या नहीं।

सबसे पहले पायदान कंपनी है हिंदुस्तान युनिलीवर जो कि एक हिंदुस्तान की सबसे बड़ी एफएमसीजी (FMCG) कंपनी है बात करें सस्टेनेबिलिटी की तो यह हिंदुस्तान में पिछले 100 साल से ज्यादा काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी अब बात करते हैं लीडरशिप की तो यह कंपनी एफएमसीजी सेक्टर के अंदर एक मार्केट लीडर है कंपनी के पास बहुत सी ऐसी कैटेगरी और बहुत से ऐसे ब्रांड हैं जहां पर कंपनी  का एकाअधिकार है अब बात करते हैं पास परफॉर्मेंस की सन 2000 में जहां पर कंपनी के शेयर का प्राइस 275  था वहीं पर आज 2023 में बढ़कर ₹2500 से ऊपर चला गया है यानी कि कंपनी ने पिछले 20 से 25 सालों में इन्वेस्टर का पैसा 10 गुना कर दिया है  अब बात करते हैं इन्वेस्टर के विश्वास की आज भी 65% एनालिस्ट इस कंपनी में इन्वेस्ट करने को अच्छा मान रहे हैं अब बात करते हैं कंपनी के स्कोप की तो एक एफएमसीजी कंपनी होने के कारण भारत के हर 10 घर में से 9 घर में इस कंपनी का प्रोडक्ट यूज किया जाता है और आपके और हमारे घरों में भी इस कंपनी का प्रोडक्ट जरूर यूज़ किया जाता होगा साथ साथ और इस कंपनी के प्रोडक्ट कुछ इस तरह के हैं जैसे कि लक्स साबुन, सर्फ एक्सेल, किसान सॉस, रेड लेबल चाय,इस तरह के बहुत से एफएमसीजी के और पर्सनल केयर के प्रोडक्ट हैं और आने वाले समय में भी हम और आप इस कंपनी के प्रोडक्ट को यूज करते रहेंगे और इस कंपनी की ग्रोथ भी होती रहे गी।

इस पायदान में दूसरी कंपनी है एचडीएफसी (HDFC) बैंक जोकि हिंदुस्तान का सबसे पुराना बैंक है प्राइवेट सेक्टर के अंदर और बात करें सस्टेनेबिलिटी की तो पिछले कई दशकों से यह मार्केट में काम कर रहा है और अब बात करते हैं लीडरशिप की सबसे पुराना और सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर का बैंक होने के कारण यह एक मार्केट लीडर है भूतकाल परफॉर्मर्स की बात करें तो सन 2000 में जहां इस बैंक का शेयर ₹23 के आसपास था वह आज बढ़कर ₹1600 से ऊपर चला गया है यानी के इन्वेस्टर का पैसा पिछले 20 से 25 सालों में  40 से 50 गुना हो चुका है और बात करते हैं इन्वेस्टर के विश्वास की तो आज भी 95% एनालिसिस स्टॉक में इन्वेस्ट करने  की राय देते हैं अब बात करते हैं इसके स्कोप की तो बैंकिंग सेक्टर हमारी बहुत सी रोजमर्रा की चीजों से बहुत जुड़ा हुआ है और जब तक पैसे का लेनदेन चलता रहेगा तब तक बैंकिंग सेक्टर की जरूरत रहेगी।

अब बात करते हैं तीसरे पायदान की कंपनी की जिसका नाम है टीसीएस(TCS) जो कि एक आईटी सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी है बात करते हैं सस्टेनेबिलिटी की तो यह कंपनी पिछले कई दशकों से काम कर रही है अब बात करते हैं लीडरशिप की तो कंपनी आईटी सेक्टर में सबसे बड़ी होने के कारण अपने आप में एक मार्केट मैं लीडर भी है और अब बात करते हैं भूतकाल परफॉर्मर्स की सन 2000 में जहां पर इस कंपनी का शेयर ₹130 के आसपास था और आज के दिन सन 2023 में यह शेर बढ़कर 3000 से ऊपर चला गया है यानी के यहां पर भी इस कंपनी ने अपने शेरहोल्डर का पैसा 30 से 40 गुना कर दिया है पर अब बात करते हैं इन्वेस्टर के विश्वास आज भी 48 परसेंट इन्वेस्टर्स या एनालिस्ट इस कंपनी में इन्वेस्ट करने की सलाह रखते हैं अब बात करते हैं फ्यूचर के स्कोप की आईटी सेक्टर के होने के कारण यह कंपनी का फ्यूचर बहुत है जिस तरह से आज हर चीज डिजिटलाइज होती जा रही है और (TCS)सबसे बड़ी कंपनी है और इस कंपनी का स्कोप फ्यूचर में भी बहुत ज्यादा होने वाला है।

अब बात करते हैं चौथे पायदान की कंपनी की उसका नाम है एशियन पेंट यह भी अपने आप में पेंट सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी है और बात करें सस्टेनेबिलिटी की तो पिछले कई दशकों से मार्केट में काम कर रही है बड़ी कंपनी के साथ-साथ यह एक मार्केट लीडर भी है अब बात करते हैं भूतकाल  परफॉर्मेंस की तो सन 2000 में जहां पर कंपनी का शेयर ₹17 के आसपास था आज 2023 में यह 3000 से ऊपर जा चुका है यानी कि यहां पर भी कंपनी ने अपने शेरहोल्डर्स का पैसा 40 से 50 गुना कर दिया है अब बात करते हैं इन्वेस्टर्स के विश्वास की तो इस कंपनी में आज भी 32% एनालिस्ट इन्वेस्ट करने की राय रखते हैं और अब बात करते हैं भविष्य में इस कंपनी का क्या स्कोप है जिस तरह से देश में कंस्ट्रक्शन का काम बढ़ रहा है और यह कंटिन्यू आने वाले समय तक यह चलन चलता रहेगा तब तक लोगों को पेंट की और कंस्ट्रक्शन कंपनी की जरूरत रहेगी तो इस हिसाब से इस कंपनी का भी आने वाले समय में बहुत स्कोप नजर आता है।

पांचवें पायदान पर जो कंपनी आती है वह है (CDSL) सेंट्रल डिपाजिट सर्विस लिमिटेड  सबसे पहले बात करते हैं सस्टेनेबिलिटी की तो यह कंपनी मार्केट में 2017 में लिस्टेड हुई थी और तब इस कंपनी के शेयर प्राइस ₹261 के आसपास था जो कि आज कंपनी का शेयर 1200 से ऊपर जा चुका है यानी के पिछले 7 सालों में कंपनी का शेयर 5 से 6 गुना हो चुका है कंपनी (CDSL) सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विस लिमिटेड होने के कारण जोकि अपने आप में एक मार्केट लीडर है इन्वेस्टर विश्वास की बात करें तो 57% परसेंट एनालिस्ट आज भी स्टॉक में इन्वेस्ट करने  की सलाह राय रखते हैं अब बात करते हैं इस कंपनी के स्कोप की तो जब तक शेयर मार्केट में काम होता रहेगा शेयर मार्केट में लेनदेन और ट्रांजैक्शंस होते रहेंगे तब तक यह कंपनी का काम चलता रहेगा क्योंकि शेयर मार्केट के अंदर जितने भी ट्रांजैक्शन और शेयर का लेनदेन होता है खासकर जो भी हम शेयर लंबे समय के लिए रखते हैं यह सभी सर्विस सीडीएसएल के द्वारा ही प्रोवाइड की जाती है यानी कि सीडीएसएल कंपनी एक डिपॉजिटरी की तरह काम करती है इस तरह से आने वाले समय में भी इस कंपनी का बहुत स्कोप नजर आता है।

 अंत में आपने देखा कि ऐसे कौन फाइनेंशियल फ्रीडम के लिए पांच बेहतरीन स्टॉक है जहां पर हम लंबी अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं और हां यहां पर हमारी तरफ से कोई भी इन्वेस्ट करने की सलाह नहीं है जब भी आप इन्वेस्ट करें अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह करके ही इन्वेस्ट करें।


                                                                                        ।धन्यवाद।

Saturday, August 12, 2023

एसबीआई(SBI) स्मॉल कैप म्युचुअल फंड मैं 1000 की एसआईपी(SIP) कर कर 10000000 पर तक कैसे जोड़ें ?।

 नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका फिर से एक बार मुद्रा खोज में अगर आप भी हैं मुद्रा की खोज में आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं क्योंकि यहां पर मिलने वाले हैं आपको बहुत से ऐसे विचार जो आपको अपनी मुद्रा बढ़ाने में बहुत हेल्प करने वाले हैं।


 आज हम बात करने वाले हैं एक एसबीआई के म्यूचल फंड की जो आपको मार्केट में किसी भी इन्वेस्टमेंट से बेहतरीन रिटर्न दे सकता है चाहे वह इन्वेस्टमेंट स्टॉक मार्केट में हो या फिर और किसी भी मयूचुअल फंड में हो या फिर गवर्नमेंट का कोई भी प्लान हो जैसे कि आरडी(RD) या फिर एलआईसी का प्लान(LIC) या  बैंक का सेविंग प्लान हो या फिर वह कोई पोस्ट ऑफिस की स्कीम हो या फिर किसी भी तरह का और इन्वेस्टमेंट हो गवर्नमेंट सेक्टर के अंदर और हां यह सब बातें हम जानेंगे पूरे डाटा को एनालाइज कर कर और प्रूफ के साथ आज से 1 साल पहले भी हमने इस म्युचुअल फंड की बात की थी उस टाइम हमने अपने डाटा के हिसाब से 21 परसेंट  रिटन का अनुमान लगाया था जो कि आप हमारे युटुब चैनल पर जाकर हमारी वीडियो में देख सकते हैं और आज जो हम बात करेंगे फिर डेटा विद प्रूफ देखेंगे कि इस फंड ने अपने निवेस्टर को पिछले 3 सालों में या पिछले 1 साल में क्या रिटर्न दिया है तो अगर आप भी जाना चाहते हैं एसबीआई (SBI) स्मॉल कैप म्युचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट का फंडा तो आइए आगे बढ़ते हैं।https://youtube.com/watch?v=H0p0JpfQmfI&feature=share8


सबसे पहली बात करते हैं इस फंड के नाम की जिसका नाम है एसबीआई स्मॉल कैप फंड जो कि एक एसबीआई का स्मॉल कैप फंड है आज की डेट में NAV की वैल्यू की बात करें तो 145RS के आसपास इसका NAV वैल्यू है और फंड साइज 20 हजार करोड़ पर के आसपास है एक्सपेंस रेशों पॉइंट .72% है और Crisil द्वारा 2 ** की रैंकिंग दी गई है इस फंड को।



अब बात करते हैं वन टाइम इन्वेस्टमेंट की तो इस स्माल कैप फंड ने अपने निवेस्टर को 25.7% परसेंट का रिटर्न दिया है और अगर इसकी दूसरी तरफ देखें S&P जोकि बीएससी का एक स्मॉल कैप इंडेक्स है उसने 11.88%  पर्सेंट का रिटर्न दिया है।



 अब देखते हैं एन ए वी(NAV) रिटर्न को अगर 1 साल में देखें तो वह 20% के आसपास है जो कि कैटेगरी का 25% है और अगर 2 साल का देखे हैं तो 17.77% के आसपास है जो कि कैटेगरी का 16.49% है और 3 साल में देखें तो  35.86% परसेंट के आसपास है जो कि कैटेगरी 39.46% है 5 साल में 19.77% परसेंट है और 10 साल मैं 28.66% है और जो कि कैटेगरी की 23.98% है और जब से यह फंड मार्केट में है तब से एनुअल रिटर्न की बात करें तो 25.70% है और जहां पर कैटेगरी का रिटर्न 22.10% पर्सेंट है।



अब बात करते हैं SIP के रिटर्न कि अगर 1 साल में देखेंगे तो 25.87% का रिटर्न है 2 साल में देखेंगे तो 19.82% का रिटर्न है 3 साल में देखेंगे तो 24.77% का रिटर्न है 5 साल में देखेंगे 26.80% है 10 साल में देखेंगे तो 24% का रिटर्न है।



अब बात करते हैं होल्डिंग कि इस फंड की इक्विटी में होल्डिंग 84 परसेंट के आसपास है और अदर सेक्टर्स में इसकी होल्डिंग 16% परसेंट के आसपास है नंबर ऑफ स्टॉक 55 है अब बात करते हैं category-wise होल्डिंग की लार्ज कैप में .71% होल्डिंग है मिडकैप में 7.89% है और स्मॉलकैप में 49.2% है और अदर में देखेंगे तो 26% का इन्वेस्टमेंट है।



 इस तरह के आप भी दे सकते हैं मार्केट में मुचल फंड ताकि आपको मार्केट में सबसे बेहतर रिटर्न  मिले और अगर हम इस फंड को किसी भी प्लान से कंपेयर करें या फिर जहां पर एक नया इन्वेस्टर 10% से 12% परसेंट का रिटर्न की आशा करता है या फिर किसी भी गवर्नमेंट स्कीम कि जैसे कि आरडी(RD) जहां पर 6% से 7%  का रिटर्न मिलता है या फिर बैंक में सेविंग की जहां पर 4% से 5% का रिटर्न मिलता है या अन्य कोई भी गवर्नमेंट प्लान या अन्य कोई भी ऐसी स्कीम जहां पर हम इन्वेस्ट करते हैं और जहां पर हमें मैक्सिमम 8% से 9% तक का रिटर्न मिलता है। तो क्यों ना हम इस तरह के फंड मार्केट में ढूंढे और इन्वेस्ट करें।

अब अंत में म्यूचुअल फंड में निवेश करना बाजार के जोखिमों के अधीन होता है और दूसरा आप जब भी इन्वेस्ट करें आप अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह कर कर ही निवेश करें।   


                                                                                  ।धन्यवाद। 





Tuesday, August 8, 2023

डार्कसाइड ऑफ फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग।

 नमस्ते  दोस्तों स्वागत है आपका मुद्रा खोज में अगर आप भी हैं मुद्रा की खोज में तो आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं क्योंकि यहां पर मिलने वाले हैं आपको बहुत से ऐसे आईडिया या फिर बहुत से ऐसे विचार जो आपको अपनी मुद्रा को  बढ़ाने में बहुत हेल्प करने वाले हैं।

आज का टॉपिक है हमारा दोस्तों डार्कसाइड ऑफ फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग अगर आप स्टॉक मार्केट में इंटरेस्ट रखते हैं तो आपने फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग के बारे में जरूर सुना होगा और हम में से बहुत से लोग कोशिश भी कर रहे होंगे ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसा कमा कर बहुत जल्दी अमीर बनने का तो क्या सच में ऐसा हो सकता है कि हम  ऑप्शन ट्रेडिंग सीख कर या ऑप्शन ट्रेडिंग कर कर बहुत जल्दी बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं  तथ्यों और मीडिया की रिपोर्ट के द्वारा जो डाटा प्रस्तुत किया जाता रहा है उससे यह प्रतीत नहीं होता खैर अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो आइए इसको और गहराई से समझने की कोशिश करते हैं।

 सबसे पहले बात करते हैं पिछले ही कुछ दिनों में आई एक सेबी(SEBI) की रिपोर्ट की जो 2021 में आई थी जिसमें साफ तौर पर मेंशन किया हुआ था कि 4500000 फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेड करने वाले लोगों में से ओन्ली 11 परसेंट लोग ही प्रॉफिट में रहते हैं यानी कि 10 में से सिर्फ 1 ट्रेडर ही प्रॉफिट में रहता है या फिर इसे ऐसे समझे कि 90 परसेंट लोग जो ऑप्शन में ट्रेड करते हैं वह लॉस में ही रहते हैं और अगर हर ट्रेडर का एक एवरेज लॉस की बात की जाए तो वह 125000 के आसपास हर एक ट्रेडर ऑप्शन में लॉस कर रहा है और इनमे से जो सबसे ज्यादा तादाद जो है 30 से 40 साल के उम्र के लोगों की ज्यादा है जो कि फ्यूचर एंड ऑप्शन में ट्रेड करते हैं और इनका जो परसेंट रेशों 39% है।

आइए अब समझते हैं ऐसा क्यों हो रहा है जो आज की यंग जनरेशन है वह बहुत जल्द पैसा कमा कर अमीर बनना चाहती है इसलिए वह मार्केट में आए हुए हर लुभावने तरीके को अपनाना चाहती है ताकि वह जल्दी से जल्दी ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा लें और इसमें एक बहुत बड़ा रोल मीडिया भी करता है जैसे कि यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टा इत्यादि जो भी आज की डेट में मीडिया ट्रेंड में है वहां आपने जरूर देखा होगा कि बहुत से लोग आकर फ्यूचर एंड ऑप्शन के तरीके बता रहे हैं कि आपको कैसे उसे सीखना चाहिए और कैसे वह उसमें से करोड़ों रुपए कमा रहे हैं यह सच हो या ना हो लेकिन देखने वाले को इस तरह से प्रतीत होता है कि वह भी यहां से करोड़ों रुपए कमा सकता है और इस झांसे में जब हम आ जाते हैं तो कहीं ना कहीं हम भी अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार बैठते हैं क्योंकि मार्केट से पैसा कमाना इतना आसान नहीं है।इस तरह के चक्कर में अक्सर जब हम फस जाते हैं तो हम धीरे-धीरे अपना सब कुछ दाव पर लगा बैठते हैं या फिर सब कुछ दाव पर लगाने के लिए तैयार हो जाते हैं और अचानक जब हम पीछे मुड़कर देखते हैं तब तक सब कुछ बिखर चुका होता है।

 अब बात करते हैं भारत जैसे एक देश की जिसका नाम है ताइवान जहां पर फ्यूचर एंड ऑप्शन 1998 में शुरुआत की गई थी और भारत में फ्यूचर एंड ऑप्शन सन 2000 में शुरुआत की गई थी बात कर रहे हैं ताइवान की तो एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वहां का हार इंडिविजुअल  ट्रेडर्स 2.2% लॉस में रहता है अपनी जीडीपी का 2.8% लॉस करता है अपनी इनकम का तो हमारे ख्याल से हमें बहुत हद तक अंदाजा हो जाना चाहिए कि फ्यूचर एंड ऑप्शन में हम लोग नुकसान उठाते हैं।

तो आइए अब समझते हैं एक अमेरिका की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में भी इंडिविजुअल फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग का हाल कुछ ताइवान और भारत जैसा ही है अगर डाटा पर नजर डालें तो पिछले 1 साल में अमेरिका में फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेड करने वालों की जो परसेंटेज ग्रोथ रही है वह 220 परसेंट रही है और जहां पर सन 2000 में फ्यूचर कांट्रैक्ट 1 मिलियन होते थे वह आज की डेट में बढ़कर 50 मिलियन  से ज्यादा हो चुके हैं।

अब बात करते हैं कि अगर 90 परसेंट लोग फ्यूचर एंड ऑप्शन में नुकसान उठाते हैं तो उनका नुकसान किया हुआ पैसा किस के पास जाता है यह पैसा उन10 परसेंट इंडिविजुअल फ्यूचर एंड ऑप्शन के ट्रेडर्स के पास जाता है जो प्रॉफिट में रहते हैं परंतु हर बार वही 10 परसेंट ट्रेडर्स  प्रॉफिट में रहें यह होना जरूरी नहीं है लेकिन इस लेनदेन के खेल के अंदर मेडिएटर को या फिर एक्सचेंज को जो यह सर्विस प्रोवाइड करती है उसको एक अच्छा प्रॉफिट या   अमाउंट कमीशन के रूप में जरूर मिलता है क्योंकि चाहे ऑप्शन बेचा जाए चाहे ऑप्शन खरीदा जाए दोनों ही एवज में एक्सचेंज को कमीशन मिलता है।

 अब अंत में बात करते हैं जब इंडिया में 90 परसेंट लोग फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग में पैसा नहीं कमा पा रहे  और ताइवान जैसे देश मे हर एक इंडिविजुअल फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडर्स 2.2% का नुकसान उठा रहा है अपनी जीडीपी का और अमेरिका में एक बुल मार्केट के अंदर जो कि 2019 से 2021 तक चली उसमें एक बिलियन का नुकसान होते हैं तो क्या हम इसमें पैसा कमा सकते हैं इसका फैसला मैं आप पर छोड़ता हूं आप खुद अपने विवेक से काम लीजिए और बुद्धि से काम लीजिए और आप सोचिए कि क्या हम फ्यूचर एंड ऑप्शन में से पैसा कमा सकते हैं या फिर हमें जो मीडिया में दिखाया जाता है उसकी बातों में आना चाहिए या फिर मार्केट में जितने भी लुभावने ऑडियंस दिया जाते हैं उनमें हमें आना चाहिए या फिर नहीं आना चाहिए तो दोस्तों आज का टॉपिक यहीं पर समाप्त करता हूं।


                                                                             ।धन्यवाद।


Monday, August 7, 2023

एक अच्छा शेयर का चयन करने की कला कैसे सीखे।

 नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका मुद्रा खोज में अगर आप भी है मुद्रा की खोज में आप हमारे साथ जोड़ सकते हैं क्योंकि यहां पर मिलने वाले हैं आपको बहुत से ऐसे आईडिया और बहुत से ऐसे विचार जो आपको अपनी मुद्रा बढ़ाने में बहुत हेल्प करने वाले हैं।

आज का हमारा टॉपिक है कि मार्केट में से एक अच्छा शेयर चुनने की कला कैसे सीखे या फिर स्टॉक मार्केट के हजारों स्टॉक में से एक अच्छा स्टॉक हम कैसे चुन सकते हैं  जो कि हमारी सारी रिक्वायरमेंट को पूरा करें जैसे कि अच्छा रिटर्न दे और कंपनी अच्छी होनी चाहिए और वह लंबी अवधि पर और शोटाइम में भी बड़ा अच्छा रिटर्न दे और मार्केट में पिछले 10 ,20, 50 सालों से हो और कंपनी को इतने लंबे समय तक काम करने का एक्सपीरियंस हो और साथ ही हजारों इन्वेस्टर्स ने उस पर अपना पीछे बीते हुए समय में विश्वास दिखाया हो।अगर आप भी इसे सीखना और समझना चाहते हैं तो आइए आगे बढ़ते हैं।

तो सबसे पहले हम समझते हैं कि मार्केट में शेयर मार्केट को समझने के लिए बहुत सी बुक्स और शेयर मार्केट के कोर्स अवेलेबल है क्या हमें इन सब को समझना चाहिए या नहीं समझना चाहिए अगर आपके पास बहुत फालतू समय है और आपके पास बहुत फालतू पैसे हैं तो आप इन चीजों को पढ़ सकते हैं और समझ सकते हैं लेकिन आज जिस टेक्निक की हम बात कर रहे हैं उसमें आपको किसी भी कोर्स की या फिर बुक्स की समझ हो या ना हो इसे आप एप्लीकेबल कर कर शेयर मार्केट में एक अच्छा शेयर चुन सकते हैं।

इसको और गहराई से समझने के लिए सबसे पहले हमें खुद को समझाना पड़ेगा खुद को समझने से मतलब यहां पर यह है कि हमें खुद का व्यक्तित्व जाना होगा कि हमारा कोर इंटरेस्ट कौन से सेक्टर में है या फिर हमें सबसे ज्यादा कौन सा सेक्टर अच्छा लगता है या फिर हमें कौन से सेक्टर की सबसे ज्यादा नॉलेज है यह सेक्टर कोई भी हो सकता है जहां पर आपके कोई बड़े भाई या फिर आपके पिताजी या आपका कोई रिश्तेदार उस सेक्टर में काम करता हो और उस सेक्टर के बारे में आपसे हमेशा बात करता रहता हो या फिर उस सेक्टर में आप जॉब करते हो पिछले कई सालों से और उस सेक्टर की बहुत ज्यादा नॉलेज हो जाए जिसकी बात आप बार-बार कर रहे हैं और जहां पर आप बहुत समय लंबे समय से काम कर रहे हैं।

अब आप समझ लीजिए कि आपको सेक्टर समझ में आ गया है और उस सेक्टर की आपको बहुत अच्छे से नॉलेज है और उस सेक्टर के कंपीटीटर के बारे में उस सेक्टर में कितनी और कंपनीज है या फिर उस सेक्टर में क्या स्कोप है आने वाले समय में तब आप आगे का सफर शुरू कर सकते हैं आगे दिए गए दो एग्जांपल से और अच्छे से समझने की कोशिश करते हैं।

अब बात करते हैं सबसे पहले एग्जांपल की मान लीजिए कि आप की उम्र 25 से 30 साल है और आप अपनी पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद जॉब कर रहे हैं एफएमसीजी सेक्टर के अंदर और पिछले कई सालों में जॉब करने से आपको एफएमसीजी सेक्टर के बारे में बहुत सी नॉलेज मिल चुकी है आप जानते हो कि हिंदुस्तान में एफएमसीजी सेक्टर के अंदर बहुत सी कंपनीज है जैसे कि हिंदुस्तान लीवर(HUL),  (P&G) ,अमूल, मदर डेयरी, बजाज और आईटीसी(ITC), ब्रिटानिया इत्यादि और अब आपको इन सभी कंपनीज सबसे अच्छी कंपनी का शेयर चुनना है जिसमें आपको इन्वेस्ट में करना है  अब आपको देखना होगा कि एफएमसीजी सेक्टर के अंदर कौन सी कंपनी सबसे बड़ी है और कौन सी कंपनी सबसे पुरानी है और कौन सी कंपनी के पास सबसे ज्यादा मार्केट शेयर है और कौन सी कंपनी ने पिछले कई दशकों में अपने इन्वेस्टर को अच्छा रिटर्न दिया है मान लीजिए कि आपकी यह सभी रिक्वायरमेंट्स हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड (HUL) पूरी कर रही है और अब आप इसके पिछले कई दशकों का डाटा चेक करेंगे और नीचे दिए गए टेबल में आप देखेंगे कि हिंदुस्तान लीवर का पिछले 20 सालों का डाटा यहां प्रेजेंट किया गया है और बात करें अगर रिटर्न की तो हिंदुस्तान लीवर ने पिछले 20 से 22 सालों में अपने निवेशकों  का पैसा 10 से 11 गुना किया है क्योंकि 2000 में जहां पर हिंदुस्तान लीवर के शेयर का प्राइस 270 रुपए था वह आज 2023 में बढ़कर 2500 से ऊपर चला गया है  यानी के हर 2 साल बाद आपका पैसा बड़ी तेज रफ्तार से बढ़ा है और बात करें शेयर बोनस की तो कंपनी ने रेगुलर शेयर बोनस भी दिया है और बात करें डिविडेंड की तो कंपनी ने अपने इन्वेस्टर को पिछले 20 से 22 सालों में रेगुलर डिविडेंड दिया है जो कि एक अच्छी इनकम के तौर पर देखा जाता है तो इस तरह से आपने अपनी इन्वेस्टमेंट के लिए पहला शेयर चुन लिया है इस तकनीक को अपनाकर।

बढ़ते हैं दूसरे एग्जांपल की और यहां पर भी आप मान लीजिए कि आप 25 से 30 साल है और आप अपनी पढ़ाई कंप्लीट कर कर एक बैंकिंग सेक्टर में जॉब कर रहे हैं और आपका रोल और आपका प्रोफाइल कुछ भी हो लेकिन आप पिछले कई सालों से बैंकिंग सेक्टर में जॉब करने के कारण बैंकिंग सेक्टर के बारे में काफी नॉलेज ले चुके हैं और आप जानते हैं कि हिंदुस्तान में बहुत से प्राइवेट और सरकारी बैंक हैं जो कि हिंदुस्तान में काम कर रहे हैं जैसे कि एचडीएफसी बैंक, आईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई बैंक, पीएनबी बैंक, और  इंडियन बैंक, है जो कि हिंदुस्तान में काम कर रहे हैं यहां भी आपको सबसे बड़ा बैंक चुनना है चाहे वह सरकारी बैंक हो या फिर प्राइवेट  बैंक हो और जिसने अपने इन्वेस्टर्स को बहुत अच्छा रिटर्न दिया हो और पिछले कई दशकों से हिंदुस्तान में काम कर रहा हो और उसने बहुत अच्छा परफॉर्म किया हो पिछले कई दशकों में मान लीजिए कि इस तरह की सभी रिक्वायरमेंट एचडीएफसी बैंक पूरा कर रहा है और आपने एचडीएफसी बैंक के शेयर को अपने इन्वेस्टमेंट के लिए चुना है अब आप इसकी पास्ट की परफॉर्मेंस को चेक करोगे और इसके फंडामेंटल्स को समझने की कोशिश करोगे नीचे दिए गए टेबल में पिछले  20 साल का डाटा प्रेजेंट किया गया है पिछले एग्जांपल की तरह और आप देखेंगे जहां पर एचडीएफसी बैंक का प्राइस सन 2000 में 23RS के आसपास था यह 2023 में बढ़कर 1600RS से ऊपर चला गया है इससे आप कैलकुलेट करोगे तो पिछले 20 से 22 सालों में इस बैंक ने अपने इन्वेस्टर्स का पैसा 50 गुना से ज्यादा कर दिया है और एचडीएफसी बैंक ने अपने इन्वेस्टर को पिछले 20 से 22 सालों में रेगुलर तौर पर डिविडेंड भी दिया है जो कि एक इनकम के तौर पर माना जाता है तो इस तरह से आप ने अपने निवेश के लिए दूसरा शेयर भी चुन लिया है इस थ्योरी को अपना कर।

ऊपर दिए गए दोनों एग्जांपल से अब हम समझ चुके हैं कि मार्केट में एक अच्छे शेर को कैसे चुना जा सकता है इस थ्योरी को अपनाकर और साथ में अक्सर देखा गया है कुछ इन्वेस्टर मार्केट में शेयर चुनते हुए बहुत गलतियां भी करते हैं जैसे कि सस्ती अमाउंट का शेर ढूंढना और उसमें इन्वेस्ट करना या फिर किसी मार्केट न्यूज़ के अनुसार किसी शेयर को चुनना और उसमें इन्वेस्ट करना  या फिर कई बार कई इन्वेस्टर पेनी स्टॉक को भी चयन करते हैं और उसमें इन्वेस्ट करते हैं पर इस तरह की मिस्टेक्स से इन्वेस्टर को बचना चाहिए और आपने देखा होगा कि ऊपर दिए गए दोनों एग्जांपल में हमने मार्केट लीडर को ही चुना है जो कि पिछले कई दशकों से मार्केट लीडर हैं और आने वाले समय में भी मार्केट लीडर बने रहेंगे इस तरह के मार्केट लीडर के शेयर में इन्वेस्ट करने से इन इन्वेस्टर के पैसे का नुकसान होने के चांसेस बहुत कम हो जाते हैं।

 अब अंत में अब हम समझ चुके हैं कि मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए एक अच्छा शेयर चयन करना कितना आसान है इस थ्योरी के द्वारा इस थ्योरी को अपनाकर आप भी एक अच्छा शेयर का चयन कर सकते  अपने मनपसंद सेक्टर में और उसमें निवेश कर सकते हैं।

  अब बारी है डिस्क्लेमर की हमारी तरफ से कोई भी आपको यहां पर फाइनेंसियल सलाह नहीं है आप निवेश जब भी करें आप अपने फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह के अनुसार ही इन्वेस्ट करें। 

                               

        

                                                                               ।धन्यवाद। 

Wednesday, August 2, 2023

क्यों स्टॉक मार्केट में एक परसेंट लोग ही लंबी अवधि के लिए निवेश कर पाते हैं।



नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका मुद्रा खोज में अगर आप भी हैं मुद्रा की खोज में तो आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं क्योंकि यहां पर मिलने वाले हैं आपको बहुत से ऐसे आईडिया जो आपको आपकी मुद्रा को बढ़ाने  मैं बहुत हेल्प करने वाले हैं।

क्या आपको पता है कि मार्केट में लंबी अवधि के लिए इन्वेस्टमेंट बहुत कम लोग ही कर पाते हैं वैसे तो मार्केट में लंबी अवधि के लिए बहुत से लोगों को बात करते हुए सुना होगा आपने पर यह जानना भी बड़ा दिलचस्प होगा कि मार्केट में ओन्ली एक परसेंट लोग की लंबी अवधि के लिए निवेश कर पाते हैं।

स्टॉक मार्केट में एक इन्वेस्टर्स को बहुत से इमोशन अफेक्ट करते हैं  जिनके दम पर एक इन्वेस्टर डिसीजन लेता है या तो वह स्टॉक से एग्जिट कर जाता है या फिर वह स्टॉक में कंटिन्यू बना रहता है इस तरह के इन्वेस्टर्स को 5 भागों में बांटा गया है कि जहां पर इन्वेस्टर किस तरह से इन्वेस्ट करते हैं और किस तरह के निवेश से जल्दी स्टॉक से एग्जिट कर जाते हैं आइए नीचे देखते हैं 5 पॉइंट से समझते हैं। 

तो बात करते हैं पहले पॉइंट की अक्सर देखा गया है  इन्वेस्टर किसी भी स्टॉक में इनवेस्ट करता है यह सोच कर कि मैं इसको स्टॉक में लंबी अवधि के लिए इन्वेस्टर रहूंगा और मुझे यह स्टॉक 1 गुना 2 गुना 3 गुना या 5 गुना तक रिटर्न दे सकता है इसके पीछे इन्वेस्टर की सोच या तो मार्केट की कोई न्यूज़ होती है  या फिर किसी की टिप्स होती है या फिर इन्वेस्टर का स्टॉक के प्रति उसके फंडामेंटल को समझना हो सकता है स्टॉक में इन्वेस्टर बहुत पॉजिटिव होता है और उसे लगता है कि यह स्टॉक मुझे आने वाले समय में बहुत अच्छा रिटर्न देने वाला है इस तरह का बिहेवियर ऑलमोस्ट सभी इन्वेस्टर्स के द्वारा मार्केट में किया जाता है।

अब बात करते हैं दूसरे पॉइंट की अक्सर देखा गया है कि 60% इन्वेस्टर्स किसी भी स्टॉक में इन्वेस्ट करने के बाद अपनी पहले साल में ही एग्जिट कर जाते हैं क्योंकि उन्हें फिर से कोई मार्केट की न्यूज़ अफेक्ट करती है जो कि उनके इमोशन को बदल देती है और जहां पर उन्होंने लंबी अवधि के लिए स्टॉक रखा हुआ होता है और वह इस स्टॉक से एग्जिट करना ठीक समझते हैं और इस तरह के इन्वेस्टर्स एक साल में तीन परसेंट से नो परसेंट तक का रिटर्न कमा पाते हैं अपने किए गए इन्वेस्टमेंट पर।

अब बात करते हैं तीसरी पॉइंट की और बचे हुए 30 परसेंट निवेस्टर जिन्होंने किसी भी स्टॉक में इन्वेस्टमेंट किया होता है वह अपने दूसरे साल के अंदर-अंदर ही स्टॉक से एग्जिट कर जाते हैं उन्हें भी कोई ना कोई मार्केट की न्यूज़ इफेक्ट करती है जिनसे उनका इमोशन बदल जाता है और इस तरह के इन्वेस्टर अपने 2 साल के निवेश  से 10 से 20 पर्सेंट का प्रॉफिट ही मार्केट से प्राप्त कर पाते हैं।

अब बात करते हैं 4 पॉइंट की बचे हुए 9 परसेंट जो लोग होते हैं वह भी 3 साल में अपने स्टॉक से एग्जिट कर जाते हैं यानी कि वह अपना इन्वेस्टमेंट 3 साल तक ही रख पाते हैं और वह भी किसी ना किसी मार्केट न्यूज़ से इफेक्ट होते हैं और उनका विचार बदल जाता है और वह स्टॉक से एग्जिट कर जाते हैं और इस तरह के इन्वेस्टर अपनी किए गए हुए निवेश पर 15 से 30% का रिटर्न कमा पाते हैं जहां पर उन्होंने किसी स्टॉक को लंबी अवधि के लिए इन्वेस्ट किया था लेकिन वह आखिरकार वह भी स्टॉक से एग्जिट कर जाते हैं।

अब बात करते हैं पांचवें पॉइंट की और पिछली तीन पॉइंट में आपने देखा कि 99% जो इन्वेस्टर्स होते हैं वह 3 साल में ही अपने स्टॉक से एग्जिट कर जाते हैं  और इसका कारण कुछ भी हो सकता है या तो कोई मार्केट की नई न्यूज़ हो सकती है जिससे इन्वेस्टर की सोच बदल जाती है या फिर कोई नई टेक्नोलॉजी भी हो सकती है  या किसी भी  स्टॉक के फंडामेंटल्स का चेंज हो जाना भी हो सकता है या फिर बड़े इन्वेस्टर का छोटे इन्वेस्टर से स्टॉक को लेना भी हो सकता है ताकि  बड़ा इन्वेस्टर छोटे इन्वेस्टर से ज्यादा पैसे कमा पाए खैर अब बात करते हैं एक परसेंट उन लोगों की जो स्टॉक को 3 साल से ज्यादा या फिर 5 साल 10 साल या 20 साल के लिए होल्ड करते हैं इस तरह के इन्वेस्टर  50% परसेंट या फिर 100% पर्सेंट या फिर पांच सौ पर्सेंट या फिर हजार पर्सेंट तक का प्रॉफिट कमा पाते हैं क्योंकि वह मार्केट के किसी भी इमोशन से या फिर मार्केट की किसी भी न्यूज़ से या फिर किसी की टिप्स से वह प्रभावित नहीं होते और उनका फंडामेंटल्स बिल्कुल क्लियर होता है और स्टॉक को बहुत लंबी अवधि तक फोल्ड करके रखते हैं और वही एक परसेंट लोग मार्केट से असली पैसा बना पाते हैं।

 अब अंत में आप समझ ही गए होंगे कि मार्केट में 60% लोग 1 साल के अंदर हो 30% परसेंट लोग 2 साल के अंदर और 9% परसेंट लोग 3 साल के अंदर एग्जिट कर जाते हैं और वह मार्केट से असली पैसा नहीं कमा पाते हैं और इनके विपरीत बचे हुए एक पर्सेंट लोग जो किसी भी स्टॉक को लंबी अवधि के लिए होल्ड करते हैं और इन्वेस्ट रहते हैं वही मार्केट से अच्छा पैसा कमा पाते हैं।


आप एक इन्वेस्टर की तरह कौन सी कैटेगरी में आते हैं या फिर कौन सी कैटेगरी में आना पसंद करेंगे हमें लिखकर जरूर बताएं।

                                                                     ।धन्यवाद।



 

हमें अपने इन्वेस्टिंग के पोर्टफोलियो में से कौनसी रिटर्न को अपना असली रिटर्न मानना चाहिए।

 नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका मुद्रा खोज में अगर आप भी हैं मुद्रा की खोज में तो आप हमारे से जुड़ सकते हैं क्योंकि यहां पर मिलने वाले हैं आ...