Sunday, August 27, 2023

स्टॉक मार्केट से 30% परसेंट का रिटर्न कमाने की सबसे सिंपल विधि।

 

नमस्कार दोस्तों क्या कभी आपने ऐसा सोचा है कि स्टॉक मार्केट में भी एक ऐसी सिंपल विधि हो सकती है जिसको अपना कर आप बहुत अच्छा रिटर्न कमा सकते है जैसे कि एक इन्वेस्टर्स को मार्केट में बहुत से ऑप्शन मिलते हैं जैसे कि स्टॉक, म्यूचल फंड, ETF, फ्यूचर एंड ऑप्शन, इत्यादि जहां पर वह अपना दिमाग लगाता है और पैसा कमाने के लिए उसको और ज्यादा दिमाग लगाना पड़ता है तो क्या ऐसी कोई विधि हो सकती है जो कि बहुत ही सिंपल हो और जिस पर एक इन्वेस्टर को अपना ज्यादा दिमाग ना लगाना पड़े तो आज हम ऐसी ही विधि की चर्चा करने वाले हैं और इस चर्चा में आप देखेंगे कि डाटा और उसके साथ सारा काम करेंगे और जो भी फिगर्स को हम एनालाइज करेंगे वह पिछले 23 साल के डाटा को एक एक्सेल शीट के माध्यम से मंथ वाइज क्लोजिंग और उसके अनुसार हमें क्या ग्रोथ मिल पाती या आने वाले समय में क्या ग्रोथ मिलेगी उसको एनालाइज करेंगे।

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका मुद्रा खोज में अगर आप भी हैं मुद्रा की खोज में तो आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं क्योंकि यहां पर मिलने वाले हैं आपको बहुत से ऐसे विचार और बहुत से ऐसे आईडिया जो आपको अपनी मुद्रा को बढ़ाने में बहुत मदद करने वाले हैं।

आइए बढ़ते हैं अपनी विधि की तरफ इस विधि को समझने के लिए जिस इंटेक्स का हमने यहां प्रयोग किया है या फिर जिस इंटेक्स के डाटा का हमने यहां पर प्रेजेंट किया है वह एनएसई(NSE) का निफ्टी फिफ्टी INDEX   जिसका डाटा यहां पर प्रजेंट किया गया है नीचे दिए गए डाटा पर आप देखोगे यहां पर सबसे पहले इसका नाम है फिर उसकी क्लोजिंग डेट है टाइम है और मंथ है और क्लोजिंग पॉइंट है कि कितनी क्लोजिंग पर वह उस दिन क्लोज हुआ था और इसी तरह से आप देखेंगे यहां पर डाटा पिछले 23 साल का प्रेजेंट किया गया है सन 2000 से लेकर 2023 का मंथ वाइज जहां पर क्लोजिंग डाटा है इसी के बिहाव पर हम बैक टेस्टिंग कर कर देखेंगे कि अगर कोई इन्वेस्टर इसमें इनवेस्ट करता तो उसको क्या रिटर्न मिल पाता यहां आने वाले समय में उसी हिसाब से कोई इन्वेस्टर प्लान करें तो उसको क्या रिटर्न मिल पाएगा दूसरे नंबर की तस्वीर में अब देख पाएंगे कि यह डाटा 2023 तक का जो कि 19564 पर क्लोज होता दिखाई दे रहा है इस डाटा को हम एक पायो टेबल के माध्यम से दूसरी तस्वीर में देखेंगे और एनालाइज करने की कोशिश करेंगे कि मंथ वाइज क्या क्लोजिंग रही है और उसके  अनुसार अगर कोई इन्वेस्टर एंट्री लेता और एग्जिट करता तो उसको क्या रिटर्न मिल पाता।




अब चलते हैं अपनी दूसरी Sheet पर जहां पर हमने यही डाटा को पायो टेबल के माध्यम से प्रेजेंट किया है और यह विधि कैसे काम करती हैं आइए समझते हैं तो सबसे पहले आप यहां पर देखेंगे कि आपको यहां पर मंथ दिखाई देंगे जैसे कि जनवरी, फरवरी,मार्च, अप्रैल, और इस तरह से पूरे साल का डाटा यहां पर प्रेजेंट किया गया है ऊपर की तरफ आप देखेंगे तो आपको सन दिखाई देंगे जैसे कि 2,000, 2001,2002, से 2023 तक का मंथ वाइज क्लोजिंग का डाटा यहां पर प्रेजेंट किया गया है इसी क्लोजिंग के बिहाव पर हम इस विधि को समझने की कोशिश करते हैं।






इस विधि को समझने के लिए आपको यह सोचना होगा कि आप सन 2000 में चले गए हैं अब सन 2000 में आप एक इन्वेस्टिंग कि सिंपल विधि को तलाश रहे हैं जहां पर आप अपना इन्वेस्टमेंट कर कर अच्छा रिटर्न कमा  कमा पाएं अब आप नीचे दिए गए डाटा पर नजर डालिए आप देखेंगे कि इस Index की क्लोजिंग जुलाई 2000 में 1317 के आसपास थी यहां पर आपको nifty50 के इंडेक्स फंड में एंट्री लेनी हैं इन्वेस्टमेंट के लिए आपको यह महसूस हो रहा है कि आने वाले समय में मार्केट कुछ पॉइंट तक गिरने वाली है तो इसी बिहाव पर आप थोड़ा वेट करते हैं और अक्टूबर 2000 में 1136 पॉइंट के साथ आप nifty50 में एंट्री लेते हैं और यहां पर आपकी इन्वेस्टमेंट का पहला सफर शुरू हो जाता है उसके बाद आप थोड़ा टाइम के लिए वेट करते है मार्केट के अगले उछाल के लिए जो कि आपको  सन 2000 में नहीं मिलता नवंबर 2000 में मार्केट 1205 तक जाता है  दिसंबर में मार्केट 1212 तक जाता है फिर 2001 की शुरुआत होती है जहां फरवरी महीने में मार्केट 1295 पॉइंट चलता है और वहां आप अपना पहला एग्जिट लेते हैं इस हिसाब से आपको 14% का रिटर्न मिलता है क्योंकि आपने 1136 प्पॉइंट पर एंट्री ली थी और 1295 पॉइंट पर आप ने एग्जिट कर लिया इसके साथ आपकी इन्वेस्टमेंट का और आपकी कमाई का पहला सफर पूरा होता है और अब दूसरे सफर के लिए तैयार होना हैं 2001 के लिए यहां पर अब आप थोड़ा टाइम वेट करते हैं कुछ महीनों में आप देखते हैं कि मार्केट नीचे जाने वाला है जहां पर आप अप्रैल 2001 में फिर से एंट्री लेते हैं 1024 पॉइंट पर और फिर सन 2002 में 1123 पॉइंट पर फिर से एग्जिट कर जाते हैं और इस हिसाब से आपको 10% परसेंट का रिटर्न मिलता है और अब आपका दूसरा इन्वेस्टमेंट का सफर पूरा होता है 2003 का फिर कुछ महीनों बाद फिर से मार्केट के नीचे जाता है जहां पर आप सन 2002 में अक्टूबर महीने में 922 पॉइंट के साथ मार्केट में एंट्री लेते हैं और आप एग्जिट करते हैं सन 2003 में दिसंबर महीने में 1645 उनके साथ जहां पर आपको रिटर्न 17% का मिलता है तो अब सफर शुरू होता है 2004 का जहां पर आप एंट्री लेते हैं 1629 पॉइंट के साथ और 2004 में ही आप 1962 के साथ एग्जिट कर जाते हैं जहां पर 20% का रिटर्न मिलता है इस तरह से 2005  मैं आप 1902 के साथ एंट्री लेते हैं और 2660 पॉइंट के साथ एग्जिट कर जाते हैं जहां पर आपको 40% पर्सेंट का रिटर्न मिलता है और अब सफर शुरू होता है 2006 का जहां पर आप एंट्री लेते हैं 1629 पॉइंट के साथ और 3767 पॉइंट के साथ आप एग्जिट कर जाते हैं जिस हिसाब से आपको रिटर्न 43% का मिलता है फिर आता है सफर 2007 का जहां पर 3633 उनके साथ आप एंट्री लेते हैं और आप एग्जिट करते हैं 5751 पानी के साथ जहां पर आप हो 58%  का रिटर्न मिलता है और अब सफर शुरू होता है 2008 का जहां पर 4503 पॉइंट के साथ एंट्री लेते हैं और 4835 पॉइंट पर एग्जिट कर जाते हैं आप और जो रिटर्न मिलता है वह 7% का इस तरह से आप देखेंगे कि 2009 में  85%  का और 2010 में 27%  का 2011 में 10%  का 2012 में 21% का 2013 में 15% का और 2014 में 33% का 2015 में 6% का 2016 में 4% का 2017 में 27%  का 2018 में 34%  का 2019 में 18% परसेंट का 2020 में 62%  का और 2021 में  29%  का और 2022 में 14% का 2023 में 26% परसेंट का इस तरह आपने देखा कि कैसे आप मार्केट के नीचे जाने पर इंटेक्स में या nifty50 के किसी भी इंडेक्स फंड में आफ एंट्री लेते हैं और मार्केट के उछाल के बाद आप यहां से एग्जिट कर जाते हैं इस चीज को समझने के लिए आपको थोड़ा सा स्टॉक मार्केट को समझना होगा या स्टॉक मार्केट की न्यूज़ पर ध्यान देना होगा ताकि आप समझ पाए यह कब स्टॉक मार्केट नीचे जाने वाला है या फिर कब स्टॉक मार्केट ऊपर जाने वाला है इस दौरान अगर आप एक एवरेज रिटर्न की बात करें जो कि निकलकर 30% आ रहा है और अगर अगर हम बात करें 5 साल के रिटर्न की तो 32% है और अगर बात करें हम 10 साल की तो वह 38% है  और 20 साल में अगर आप देखेंगे तो 31% का निकल कर आ रहा है इस तरह की विधि को आप भी अपना कर अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं और इस विधि को आप 3 तरीकों से अप्लाई कर सकते हैं या तो पहली विधि यही है जो कि हमने डिस्कस की है कि जैसे ही मार्केट डाउन जाए और आपको एंट्री लेना है और जैसे ही मार्केट में एक अच्छा उछाल आए तो आपको एग्जिट कर जाना है और आपको एक एवरेज रिटन बहुत अच्छा मिल जाएगा दूसरी विधि यह भी हो सकती है कि आप एक टारगेट सेट कर लीजिए जैसे कि नीचे वाले सीट पर आप देख पा रहे होंगे यहां पर 15% के हिसाब से हमें कैलकुलेशन किया है जैसे ही आप 1136 पर एंट्री लेते लेते हैं और आपको लगा कि मेरा 15 परसेंट पूरा हो गया आपको वहां से एग्जिट कर जाना है  और मार्केट को फिर से 15% नीचे आने का वेट करना है जैसे ही 15% पर्सेंट मार्केट नीचे आता है तब आपको एंट्री लेना है अब आप देखें की 2003 में आपने 1302 पढ़ के साथ एंट्री ली और 1497 पॉइंट पर आप एग्जिट कर गए जहां पर आपको 15% का रिटर्न मिल जाता है इस तरह से आप हर साल या जब भी आप को मौका मिले साल में एक बार या साल में दो बार नहीं तो कम से कम एक बार 15% का आप टारगेट रखकर इस विधि द्वारा Nifty50 के Index से रखकर पैसा कमा सकते हैं अब बात करते हैं तीसरी विधि की जो तीसरी विधि हमारी यहां पर लंबे समय के निवेश पर आधारित है नीचे दिए गए डेटा में आप देख सकते हैं सन 2000 में Nifty-50 की प्वाइंट वैल्यू 1136 रुपए के आसपास थी जो कि 2023 में बढ़कर ₹19564 के आसपास हो चुकी है इस हिसाब से अगर हम 23 साल का लंबे समय का रिटर्न देखें तो वह 1600% पर्सेंट के आस पास आ जाता है और सालाना रिटर्न की बात करें तो वह 70% के आसपास आ जाता है।

अब अंत में यह सिंपल तीन विधियां को अपनाकर आप मार्केट से अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं हां लेकिन इन तीनों विधियों को अपनाने के लिए आपको थोड़ी सी स्टॉक मार्केट की जानकारी और स्टॉक मार्केट की लेटेस्ट इंफॉर्मेशन आपको पता होना चाहिए जो कि आप मार्केट की न्यूज़ से पता कर सकते हैं जब मार्केट डाउन जाए तब आपको एंट्री लेना है और जब मार्केट में उछाल आए तब आपको अपने टारगेट के हिसाब एग्जिट कर जाना है और अब हमारी तरफ से यहां पर किसी भी तरह की इन्वेस्टमेंट की सलाह नहीं है ना ही किसी स्टाफ में या फिर Index में जब भी आप इन्वेस्ट करें आप अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह लेकर ही इन्वेस्ट करें। 

                                                                               ।धन्यवाद।

No comments:

Post a Comment

हमें अपने इन्वेस्टिंग के पोर्टफोलियो में से कौनसी रिटर्न को अपना असली रिटर्न मानना चाहिए।

 नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका मुद्रा खोज में अगर आप भी हैं मुद्रा की खोज में तो आप हमारे से जुड़ सकते हैं क्योंकि यहां पर मिलने वाले हैं आ...