Friday, September 1, 2023

क्या है स्टॉक मार्केट में से अच्छा पैसा कमाने का मूल मंत्र ।

 नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका मुद्रा खोज में अगर आप भी हैं मुद्रा की खोज में तो आप हमारे से जुड़ सकते हैं क्योंकि यहां पर मिलने वाले हैं आपको बहुत से ऐसे आईडिया और बहुत से ऐसे विचार आपको अपनी मुद्रा बढ़ाने में बहुत मदद करने वाले हैं।

आमतौर पर देखा गया है कि एक इन्वेस्टर जब भी स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करता है तो वह यह सोचता है कि मुझे बहुत अच्छा रिटर्न मिलना चाहिए पर क्या हर एक इन्वेस्टर अच्छा रिटर्न कमा पाता है अगर हम पिछले कुछ दशकों के डाटा और तथ्यों पर नजर डालें जहां पर 90% इन्वेस्टर ज्यादा अच्छा रिटर्न कमाने में फेल हो जाते हैं इसका कारण चाहे कुछ भी हो लेकिन आज हम जानेंगे स्टॉक मार्केट में अच्छा रिटर्न कमाने का मूल मंत्र जो कि मैंने अपने पर्सनल पोर्टफोलियो में एप्लीकेबल करा है और मुझे बहुत अच्छा एवरेज रिटर्न मिल रहा है

 दोस्तों जो मूल मंत्र है उसका नाम है धैर्य जब भी एक इन्वेस्टर किसी भी स्टॉक में इन्वेस्ट करता है तो सबसे ज्यादा जरूरी हो जाता है उसे धैर्य रखना क्योंकि स्टॉक मार्केट का उतार-चढ़ाव आपके इमोशंस पर बहुत इफेक्ट डालता है कई बार आपको लगता होगा कि मेरा पैसा डूब ना जाए या फिर कई बार आपको लगता होगा कि मैं जितना रिटर्न चाह रहा था उतना रिटर्न नहीं मिल पा रहा या फिर कोई मार्केट की ऐसी न्यूज़ जिससे स्टॉक ऊपर जाने की बजाएं नीचे जा रहा होता है वहां पर इन्वेस्टर अपना धैर्य खो देता है और वह अपनी इन्वेस्टमेंट से एग्जिट कर जाता है।

आइए अब समझते हैं कि धैर्य रखना एक इन्वेस्टर के लिए जरूरी क्यों होता है जब भी एक इन्वेस्टर अपना इन्वेस्टमेंट किसी स्टॉक में या फिर किसी बिजनेस में इनवेस्ट करता है तो इन्वेस्टर को सबसे पहले उसके फंडामेंटल्स  या फिर उस बिजनेस की अच्छी समझ होनी चाहिए ताकि जब भी वह उसमें इन्वेस्ट करें और लंबे समय के लिए इन्वेस्ट रह पाए क्योंकि मार्केट में पैसा कमाना इतना भी आसान नहीं है जितना आसान एक नया इन्वेस्टर समझता है क्योंकि मार्केट में जब आप इन्वेस्ट करते हो तो आपसे भी बहुत बड़े-बड़े हैं इन्वेस्टरस या इंस्टिट्यूशन उस पर नजर रखते हैं जो स्टॉक अच्छा रिटर्न देने वाला होता है और फिर सिलसिला शुरू होता है मार्केट के उतार-चढ़ाव का और मार्केट की न्यूज़ का जिससे एक इन्वेस्टर किए इमोशंस पर बहुत प्रभाव पड़ता है और उसी प्रभाव के कारण  एक रिटेल इन्वेस्टर उस स्टॉक से एग्जिट कर जाता है और अन्य बड़े इन्वेस्टर्स को पैसा कमाने का भरपूर मौका मिलता है।

अब मेरे ख्याल से हम समझ चुके हैं कि अगर एक इन्वेस्टर के पास धैर्य नहीं है वह स्टॉक मार्केट से पैसा नहीं कमा सकता क्योंकि स्टॉक मार्केट से पैसा कमाना इतना भी आसान नहीं है जितना कि बताया या दिखाया जाता है अगली बार जब भी आप स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करें या फिर किसी भी बिजनेस में इन्वेस्ट करें आप इस मूलमंत्र का ख्याल जरूर रखें और क्या वाकई यह मूल मंत्र काम करता है आइए अब इसको नीचे दिए गए दो एग्जांपल से और गहराई से और प्रैक्टिकल चीजों के साथ समझने की कोशिश करते हैं।

तो सबसे पहले एग्जांपल लेते हैं हम एसबीआई(SBI) बैंक का जो कि हमारे इंडिया का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है अगर इस बैंक के हम स्टॉक प्राइस पर नजर डालें तो यह 2019 में 148 के आसपास था जब क्रोना काल चल रहा था और उस समय जिसने भी इसमें अपना पोजीशन लिया होगा या फिर अपना इन्वेस्टमेंट किया होगा और वह इस मूल मंत्र के साथ चला होगा यानी कि धैर्य के साथ तो आज की डेट में अगर आप इसका शेरप्राइस का हाई देखेंगे जो कि ₹600 से ऊपर चला गया है तो अब आपने देखा कि 4 से 5 साल में स्टॉक का प्राइस 4 गुना हो चुका है  नीचे दिए गए पिक्चर में आप देखेंगे मेरे पोर्टफोलियो को जहां पर स्टॉक को BUY किया गया था ₹148 के पास और आज का प्राइस ₹621 के हाई को छूकर 570 के आसपास घूम रहा है यह था हमारा पहला एग्जांपल जो कि आप धैर्य के साथ किसी भी इन्वेस्टमेंट में जिसके फंडामेंटल्स कि आपको समझ हो या फिर जिसके बिजनेस की आप को समझो उसमें आप अच्छा रिटर्न कैसे कमा सकते हैं।




आइए अब बढ़ते हैं अपने दूसरे एग्जांपल कि तरफ है दूसरा एग्जांपल हमारा हिंदुस्तान लीवर(HUL) का है जो कि भारत की सबसे बड़ी एफएमसीजी(FMCG) कंपनी है जिसका प्रोडक्ट भारत के हर 10 में से 9 घरों में यूज किया जाता है  इसके स्टॉक प्राइस पर नजर डालें तो हमने यहां पर 20 साल का डाटा प्रेजेंट किया है अगर 20 साल पहले देखेंगे जहां पर हिंदुस्तान लीवर(HUL) के स्टॉक प्राइस ₹267 के आसपास था जो कि यह 2023 में बढ़कर  ₹2600 से ऊपर चला गया है यानी कि पिछले 20 सालों में कंपनी ने इन्वेस्टर्स का पैसा 10 गुनाह कर दिया है तो यहां पर भी जिस इन्वेस्टर ने 20 साल पहले इस स्टॉक में पोजीशन लिया होगा या फिर इन्वेस्ट किया होगा उसका पैसा 20 साल बाद 10 गुना हो चुका है हां लेकिन उसके लिए आपको स्टॉक के फंडामेंटल और इसके बिजनेस की समझ होना बहुत जरूरी है तो आपने देखा दूसरे एग्जांपल में भी इन्वेस्टर का पैसा 20 साल में 10 गुना बढ़ चुका है जिस भी इन्वेस्टर ने इस मूल मंत्र के साथ निवेश किया होगा और लंबी अवधि तक धैर्य के साथ इन्वेस्ट रहा होगा।




 अब अंत में हम समझ ही गए हैं कि इन्वेस्टिंग करते हुए स्टॉक मार्केट में नहीं कहीं भी आप इन्वेस्टिंग करें आपको धैर्य जरूर रखना पड़ेगा और सबसे पहले आपको उस इन्वेस्टमेंट के बारे में और उस बिजनेस के बारे में पूरी समझ होनी चाहिए ताकि आप लंबे समय तक उस इन्वेस्टमेंट में रुक पाए और आप अच्छा रिटर्न भी कमा पाए तो दोस्तों अंत में अब हमारी तरफ से यहां पर किसी भी कंपनी में इन्वेस्टिंग करने की सलाह नहीं है आप जब भी आप इन्वेस्ट करें अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें क्योंकि इस तरह के इन्वेस्टमेंट बाजार के जोखिमों के अधीन होते हैं। 

                                                                        ।धन्यवाद।

No comments:

Post a Comment

हमें अपने इन्वेस्टिंग के पोर्टफोलियो में से कौनसी रिटर्न को अपना असली रिटर्न मानना चाहिए।

 नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका मुद्रा खोज में अगर आप भी हैं मुद्रा की खोज में तो आप हमारे से जुड़ सकते हैं क्योंकि यहां पर मिलने वाले हैं आ...