Monday, July 31, 2023

मार्केट के मायाजाल के बवंडर में सही दिशा कैसे पहचाने।

 नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका मुद्रा की खोज में अगर आप भी हैं मुद्रा की खोज में तो आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं क्योंकि यहां पर मिलने वाले हैं आपको बहुत से ऐसे विचार या बहुत से ऐसे आईडिया जो आपको मुद्रा की खोज करने में और आपकी मुद्रा को और बढ़ाने में बहुत मदद करने वाले हैं।

दोस्तों यह प्रशन करोड़ों रुपए का है कि मार्केट की मायाजाल के बवंडर में से सही दिशा को कैसे पहचाने तो सबसे पहले आप को सही दिशा को पहचानने के लिए मार्केट के सभी पहलुओं को समझना पड़ेगा और उसकी बहुत गहराई में जाना पड़ेगा।

वैसे तो मार्केट में पैसा कमाने के लिए बहुत से ऑप्शन हमें दिखाई देते हैं जैसे कि ऑप्शन ट्रेडिंग, F&O, स्विंग ट्रेडिंग, इंट्राडे, लोंग टर्म इन्वेस्टमेंट,म्यूचल फंड ,एस आई पी(SIP), एसडब्ल्यूपी(SWP),इत्यादि और साथ साथ इनको सपोर्ट करने के लिए भी हमें बहुत से टूल दिखाई देते हैं मार्केट में जैसे कि कैंडलेस्टिक चार्ट,  मूविंग एवरेज, आरएसी इंडिकेटर,(RSI), ग्राफ ,बोल इंजर बैंड, रिलेटेड सेंटेंस इंटेक्स, एडवांस थिक लाइन,  एवरेज डायरेक्शनल इंडेक्स, इस तरह के बहुत से टूल मार्केट है में जो कि स्टॉक मार्केट को ट्रैक करने में हमारी हेल्प करते हैं।

तो यह सवाल फिर से पैदा होता है कि मार्केट की असली दिशा को पहचानने के लिए क्या हमें इन सभी स्पोर्ट्स या फिर टूल आना जरूरी है या फिर इनमें से किसी भी एक की हमें समझ होनी चाहिए ताकि हम मार्केट की दिशा को पहचान पाए और मार्केट से पैसा कमा पाएंगे इन सब को समझने से पहले आपको यह डिसाइड करना पड़ेगा कि आप किस तरह के ट्रेडर बनना चाहते हैं आप स्टॉक मार्केट से Short-term में बहुत सारा पैसा कमाना चाहते हैं या फिर एक long-term इनवर्टर बनना चाहते हैं जो कि एक लंबी अवधि के लिए अच्छे स्टॉक में या फिर अच्छे बिजनेस में पैसा लगाता है और एक लंबी अवधि पर बहुत अच्छा पैसा जोड़ता है।

अगर हम वर्ल्ड के रिचेस्ट इन्वेस्टर जिन्होंने स्टॉक मार्केट से बहुत पैसा कमाया है उनकी बात करें जैसे कि Warren Buffet जो कि अपनी 30 साल की उम्र में मिलेनियर बने और Benjamin Graham  जो उनके गुरु थे  जिन्होंने अपने पूरे जीवन में किसी भी तरह के टूल्स या फिर सपोर्ट सिस्टम की बात नहीं करी उन्होंने हमेशा वैल्यू इन्वेस्टमेंट के ही ऊपर जोर लगाया है और वैल्यू इन्वेस्टमेंट को ही सबसे बेहतर बताया है तो अब सवाल पैदा होता है कि यह क्या यह सब सपोर्ट सिस्टम और टूल्स मार्केट का मायाजाल है अगर हां तो इसमें से सही दिशा कौन सी है।

तो बात करें अब सही दिशा की तो Benjamin Graham के अकॉर्डिंग सही दिशा वैल्यू इन्वेस्टिंग है यानी कि आप एक स्टॉक को या एक कंपनी को बिजनेस की तरह बाय करें और उसको एक लंबी अवधि के साथ और धैर्य के साथ होल्ड कर कर रखें और तभी आप मार्केट से अच्छा पैसा कमा सकते हैं और हां किसी बिजनेस को बाय करने से पहले या किसी स्टॉक को बाय करने से पहले कंपनी के बारे में कंपनी के फंडामेंटल्स को समझना बहुत जरूरी है जैसे कि कंपनी कौन से सेक्टर में काम करती है और किस तरह का काम करती है इस तरह की सभी इंफॉर्मेशन एकत्रित करने बहुत जरूरी है।

अंत में निष्कर्ष यही निकलता है कि हमें मार्केट के मायाजाल के बवंडर में ना फंस कर एक वैल्यू इन्वेस्टिंग की दिशा की ओर जाना चाहिए और एक अच्छा बिजनेस को बाय करना चाहिए और लंबे समय के लिए बाय करना चाहिए और इन्वेस्टिंग करने से पहले कंपनी के फंडामेंटल को अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए ताकि जिस दिशा में भी हम इन्वेस्ट करें वह हमें एक लंबी अवधि पर अच्छा पैसा दे और बाकी दिशाओं की बात करें ऐसा हो सकता है वहां पर भी पैसा हो लेकिन इतना ज्यादा पैसा नहीं बन सकता जो की वैल्यू इन्वेस्टिंग के द्वारा बनाया जा सकता है।

अब अंत में यहां पर हम किसी भी तरह की कोई रिकमेंडेशन नहीं कर रहे हैं स्टॉक में इन्वेस्ट करने की यह सिर्फ एक एजुकेशन परपस है ताकि हम अच्छी तरह से समझ पाए कि हमें किस दिशा में इन्वेस्ट करना चाहिए। 




                                                                             ।धन्यवाद।

Sunday, July 30, 2023

इंडेक्स फंड में इन्वेस्ट कर कर आप कैसे करोड़पति बन सकते हैं।

 

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका मुद्रा की खोज में अगर आप भी हैं मुद्रा की खोज में तो आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं क्योंकि यहां पर मिलने वाले हैं आपको बहुत से ऐसे विचार या बहुत से ऐसे आईडिया जो आपको मुद्रा की खोज करने में और आपकी मुद्रा को और बढ़ाने में बहुत मदद करने वाले हैं।

आज के समय में कौन करोड़पति नहीं बनना चाहता बल्कि आज की युवा पीढ़ी में तो सबसे ज्यादा क्रेज है बड़े होकर अमीर बनने का या फिर करोड़पति बनने का पर  इन्वेस्टिंग कर कर करोड़पति बनने का सबसे आसान रास्ता कौन सा है यह जानना और समझना बहुत जरूरी है।

इसके लिए हम Nifty 50 के index के पिछले कुछ दशकों के रिटर्न पर नजर डालते हैं और देखेंगे कि इसने पिछले कुछ दशकों में इन्वेस्टर्स को क्या रिटर्न दिया है या फिर कुछ अमाउंट अगर इसमें SIP करते तो उसको क्या रिटर्न मिल सकता था या फिर आने वाले समय में अगर उसी प्रकार का यह इंडेक्स फंड रिटर्न दे और उसमें हम एसआईपी करें हमें क्या रिटर्न मिल सकता है।

यहां पर जो हम बात कर रहे हैं वह एक एन एस सी (NSE) का एक इंडेक्स फंड है जिसे Nifty 50 कहा जाता है। आमतौर पर देखा गया है कि इंडेक्स फंड का जो एक एनुअल रिटर्न है या फिर औसतन रिटन है वह 12% पर्सेंट रहा है एवरेज से मतलब यहां पर यह है कि चाहे वह रिटर्न 10 साल पर देखें या फिर 20 साल पर देखें या फिर 30 साल पर देखें या फिर 40 साल पर देखें या फिर जब से यह इंडेक्स मार्केट में आए हैं तब से इसका रिटर्न देखते हैं।

तो सबसे पहले देखते हैं कि जब से यह इंडेक्स मार्केट में आया है तब से इस इंडेक्स ने अपने इन्वेस्टर्स को 12% का रिटर्न दिया है यानी कि अगर कोई इन्वेस्टर्स इसमें पहले दिन से और आज तक इसमें कंटिन्यू इन वेस्ट रहता तो उसको एक एवरेज रिटर्न 12% पर्सेंट मिलता।

अब समझते हैं पिछले 40 साल के इन्वेस्टमेंट के हिसाब से अगर कोई आदमी लगातार इस में पिछले 40 साल से इन्वेस्टमेंट कर रहा होता 5000 हर महीने और उसे रिटर्न मिलता 12% परसेंट का तो उसका टोटल इन्वेस्टमेंट हो जाता तो 2000000 रुपए और उसको जो रिटर्न मिलता 5 करोड़ 70 लाख रुपए और  उसका टोटल अमाउंट हो जाता 59400000(INR)।

अब देखते हैं 30 साल के हिसाब से अगर कोई आदमी कंटिन्यू पिछले 30 साल में इसमें हर महीने 5000 इनवेस्ट करता या फिर 5000 की एस आई पी(SIP) करता और उसको रिटर्न मिलता 12% परसेंट का तो उसका टोटल इन्वेस्टमेंट अमाउंट हो जाता 18 लाख रुपए और उसको 30 साल बाद उसका रिटर्न मिलता एक करोड़ 58 लाख रुपए और उसका टोटल अमाउंट एक करोड़ 76 लाख रुपए हो जाता।

 अब देखते हैं 20 साल के हिसाब से अगर हम इसमें पिछले 20 साल से एस आई पी(SIP करते हर महीने 5000(INR) और हमें रिटर्न मिलता 12% पर्सेंट का तो हमारा टोटल इन्वेस्टमेंट हो जाता 1200000 लाख रुपए और टोटल रिटर्न मिलता हमें 3000000 रूपए और जो टोटल अमाउंट  हो जाता इन्वेस्टमेंट मिलाकर 4900000 हो जाता।

तो हमने देखा कि इंडेक्स फंड ने पिछले कुछ दशकों में हमें क्या रिटर्न दिया और 20 साल में 30 साल में या फिर 40 साल में अगर हम इसमें एस आई पी(SIP) करते तो हमारा इन्वेस्टमेंट कितना हो जाता और हमें कितना रिटर्न मिलता अब बात आती है कि आने वाले समय के लिए हम कैसे प्लान कर सकते हैं। तो आने वाले समय के लिए भी दोस्तों हम इसी तरह से किसी भी इंडेक्स फंड में एस आई पी(SIP) कर सकते हैं  जहां हमें एक एवरेज रिटर्न 12% परसेंट का मिल जाता है और लंबी अवधि पर इसी तरह से प्लान कर कर 20 साल के लिए 30 साल के लिए या फिर 40 साल के लिए हम इन्वेस्ट कर कर आने वाले समय में भी करोड़पति बन सकते हैं नीचे दिए गए टेबल में आप देख सकते हैं कि 10 साल में 20 साल में या 30 साल में या फिर 40 साल में इस Index ने किस तरह का रिटर्न दिया है।



तो दोस्तों अंत में हमने देखा कि कैसे आप एक लंबी अवधि पर इन्वेस्ट कर कर छोटा सा अमाउंट आप भी करोड़पति बन सकते हैं और अंत में हमारी तरफ से किसी भी तरह की कोई इन्वेस्टमेंट करने की सुझाव नहीं है। आप जब भी इन्वेस्ट करें आप अपनी रिसर्च के बिहाव पर या फिर अपने वित्तीय सलाहकार की मदद के हिसाब से ही इन्वेस्ट करें।

                                                                    ।धन्यवाद।


Wednesday, July 26, 2023

एक नए इन्वेस्टर को अपनी इन्वेस्टमेंट का सफर इंडेक्स फंड क्यों शुरू करना चाहिए ।

 

नमस्ते दोस्तों अगर आप भी हैं मुद्रा की खोज के सफर में तो आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं क्योंकि यहां पर मिलने वाले हैं आपको बहुत से ऐसे आईडिया और बहुत से ऐसे विचार जो आपको मुद्रा की खोज करने में और अपनी मुद्रा को बढ़ाने में बहुत हेल्प करने वाले हैं।

आज हम बात करने वाले हैं इंडेक्स फंड के बारे में यह क्या होते हैं और एक नए इन्वेस्टर्स को इंटेक्स फंड में क्यों इन्वेस्ट करना चाहिए और इसमें हम क्यों इन्वेस्ट करते हैं या इन्वेस्टमेंट कैसे कर सकते हैं और इनमें इन्वेस्ट करने से हमें क्या रिटर्न मिलता है। 

क्या आप भी एक इन्वेस्टमेंट का आसान रास्ता तलाश रहे हैं जहां पर इन्वेस्टमेंट कर कर आपको बहुत सी चिंताओं से मुक्ति मिल जाए जैसे कि कंपनी की परफॉर्मर्स के बारे में या फिर स्टॉक की परफॉर्मेंस के बारे में या फिर आपके किए इन्वेस्टमेंट की ग्रोथ के बारे में ताकि आपको सोचा ना पड़े अगर हां तो आइए आगे बढ़ते हैं।  जानते हैं कि ऐसी कौन सी इन्वेस्टमेंट है या म्यूचुअल फंड में ऐसे कौन से फंड है जहां पर आप इन्वेस्टमेंट करके निश्चिंत होकर आप अपना पैसा लगा सकते हैं और ईयर बाय ईयर आपका पैसा अच्छी तरह से ग्रो करें।

तो सबसे पहले बात करते हैं कि इंडेक्स फंड क्या होते हैं  इंडेक्स फंड की शुरुआत इंडिया में 1975 में हुई थी जैसे कि एक एनएससी (NSE) का एक इंडेक्स है निफ्टी फिफ्टी इसमें हिंदुस्तान की टॉप 50 कंपनियों को शामिल किया गया है जो स्टॉक मार्केट के हिसाब से सबसे बड़ी है और मार्केट कैप के हिसाब से भी सबसे बढ़ी हैं तो इन 50 कंपनियों को इस इंडेक्स में शामिल किया गया है जिसको Nifty 50 इंडेक्स कहा जाता है और इन्हीं की परफॉर्मेंस के इर्द-गिर्द पूरे स्टॉक मार्केट का परफॉर्मर्स रहता है।


अब बात करते हैं कि एक नए इन्वेस्टर को इन इंडेक्स फंड में इन्वेस्ट क्यों करना चाहिए क्योंकि जब एक नया इन्वेस्टर मार्केट में आता है उसको स्टॉक मार्केट के बारे में या फिर कंपनी के बारे में ज्यादा नॉलेज नहीं होती है तो  क्योंकि इस तरह के इंडेक्स फंड इन्वेस्टमेंट की स्टार्टिंग करने के लिए बहुत मददगार साबित होते  है और साथ-साथ आपके पैसे का नुकसान होने का भी बहुत कम चांस होते हैं जो कि एक नए इन्वेस्टर के लिए बहुत जरूरी होता है

अब बात करते हैं एक्सपेंस और रिस्क के बारे में इस तरह के Index Fund में अगर देखा जाए तो एवरेज जो एक्सपेंस रेशों .15 परसेंट होता है अगर हम ऑल म्यूचुअल फंड के एक्सपेंस से तुलना करें या फिर स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग से या फिर स्टॉक से तुलना करें तो इस तरह के Index Fund का एक्सपेंस सबसे कम होता है  अब बात करते हैं इसके रिस्क बारे में अगर हम बात करें एन एस ई के निफ्टी फिफ्टी इंडेक्स फंड के बारे में अगर आप इसमें देखेंगे इसमें सभी सेक्टर की सभी कंपनियां हैं जिसमें कि आपका इन्वेस्टमेंट अलग-अलग सेक्टर में जाकर इसमें इन्वेस्ट होता है और इसकी जिम्मेवारी भी एनएससी की होती है जो यह सर्विस प्रोवाइड करती हैं अगर कोई कंपनी परफॉर्म नहीं कर पा रही हो या फिर उनके नॉर्म्स के अनुकूल काम नहीं कर पा रही हो तो उसको इस इंडेक्स से बाहर किया जाता है और उसके बदले में एक नई कंपनी को एंट्री दी जाती है इससे इन्वेस्टर का भी रिस्क कम हो जाता है  रिस्क फैक्टर होने के कारण इन्वेस्टर का भी पैसा सेव रहता है और उसको ग्रो करने का और मौका मिलता है

अब बात करते हैं इसमें आप इन्वेस्टमेंट कैसे कर सकते हैं इन्वेस्टमेंट करने के लिए बाजार में बहुत से प्लेटफार्म मौजूद हैं जैसे कि ग्रो एप या फिर जरोदा या फिर एंजल ब्रोकिंग इनमें से कोई भी आप चुनकर कर इस तरह के इंडेक्स फंड में अपना इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं इसमें आप एस आई पी (SIP) भी  कर सकते हैं या फिर एकमुश्त इन्वेस्टमेंट भी कर सकते हैं या फिर आप अपनी सुविधा के अनुसार इसमें आप पैसा डाल सकते हैं

 अंत में हम बात करते हैं इसके रिटर्न के बारे में अगर हम इस तरह के इंटेक्स फंड का एक एवरेज रिटर्न देखें 10 साल का या 20 साल का या 50 साल का जो कि 12 से 14 परसेंट रहता है तो इस तरह आप भी इस तरह के इंडेक्स फंड में इन्वेस्ट कर कर एक लंबी अवधि पर अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं जो कि नए इन्वेस्टर को इन्वेस्टमेंट की स्टार्टिंग करने के लिए बहुत मददगार हो सकता है

 अब अंत में हमारी तरफ से आपको किसी भी तरह की यहां से सलाह नहीं है कि आप कौन से फंड में या इन्वेस्टमेंट करें क्योंकि जब भी आप इन्वेस्टमेंट करें अपनी फाइनेंसियल एडवाइजर से मदद जरूर लें 

धन्यवाद


 


Saturday, July 22, 2023

2022 के शोध के अनुसार स्टॉक मार्केट में पैसा कमाने का सबसे सटीक तरीका।

   

नमस्ते दोस्तों अगर आप भी हैं मुद्रा की खोज के सफर में तो आपको आज हमारा यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि इसमें हम जानेंगे कि आप स्टॉक मार्केट में मैक्सिमम रिटर्न कैसे कमा सकते है

वैसे तो स्टॉक मार्केट में पैसा कमाने के बहुत से तरीके हैं जैसे कि इंट्राडे ट्रेडिंग,स्विंग ट्रेडिंग,F&O इत्यादि  पर क्या आपको पता है इन सभी से सबसे ज्यादा पैसा या फिर हंड्रेड परसेंट पैसा कौन कमाता है जहां पर उनके नुकसान होने की 0% की गुंजाइश होती है वह है ब्रोकर फर्म या फिर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स जो आपको यह ऑप्शन प्रोवाइड करते हैं आप इसमें पैसा कमाए या ना कमाए यह बाद की बात होती है लेकिन इसमें ब्रोकरेज फर्म और ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स का इंसेंटिव या मार्जिन पक्का होता है

2022 की एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऑप्शन एंड फ्यूचर में 90 परसेंट लोग पैसा गवा देते हैं  और फिर भी आजकल फ्यूचर एंड ऑप्शन का बहुत बोलबाला है आज की युवा पीढ़ी जिससे बहुत लाइक कर रही है और जल्दी से अमीर होने  का विकल्प  समझ रही है  और बात करें स्विंग ट्रेडिंग की उसमें भी इन्वेस्टर 3 से 5 परसेंट प्रॉफिट ही कमा पाता है वह भी तब जब उसे मार्केट की बहुत अच्छी समझ हो और कौन सा स्टॉक  कब ऊपर जाएगा  कब नीचे जाएगा और अब बात करते हैं  इंट्राडे कि इसमें भी इन्वेस्टर्स को मार्केट की बहुत अच्छी नॉलेज होनी चाहिए और डेली बेसिस पर कौन सा स्टॉक ऊपर जाएगा कौन सा स्टॉक नीचे जाएगा इसको बहुत गहरी गहराई से ट्रैक करना पड़ता है तब जाकर आप इंट्राडे में पैसा कमा सकते हैं

तो अब सवाल आता है कि अगर इन सभी तरीकों से मार्केट में से 10 गुना 20 गुना 50 गुना या 100 गुना रिटर्न नहीं कमाया जा सकता तो वह ऐसा कौन सा तरीका है जिससे हम पैसा कमा सकते हैं तो आइए अब वह समझते हैं

इसको समझने के लिए हम यहां एग्जांपल ले रहे हैं एन एस ई(NSE) के इंडेक्स का जोकि एन एस ई (NSE) का एक बहुत अच्छा और पापुलर इंडेक्स है जिसमें हिंदुस्तान की 50 सबसे बड़ी कंपनियां शामिल है और यह हिंदुस्तान की ग्रोथ को तय  करती हैं

आइए अब इस इंटेक्स के नंबर की ग्रोथ पर नजर डालते हैं नीचे दिए गए डाटा में आप देखेंगे यह इंडेक्स सन 2000 में 1311 पर था जो कि 2005 में बढ़कर 2268 हुआ और 2010 में बढ़कर 5464 हुआ और 2015 में बढ़कर 8285 और 2020 में 11155 और 2023 में 18062 अगर हम ईयर वाइज देखेंगे तो 5 साल में यह इंडेक्स 957 पॉइंट बड़ा और 10 साल में 4153 पॉइंट बड़ा और 20 साल में 9844 पॉइंट बड़ा और पिछले 23 साल में यह है इंडेक्स 16751 पॉइंट की बढ़ोतरी के साथ क्लोज हुआ




आइए अब नजर डालते हैं इस इंडेक्स की ग्रोथ पर और इन्वेस्टमेंट के एक एग्जांपल के साथ नीचे दिए गए डाटा मे आप देखेंगे कि इस इंडेक्स ने 5 साल में तो पैसे को ऑलमोस्ट डबल किया है 5 साल में इसमें अगर आप देखेंगे कि अगर आपने इसमें इन्वेस्टमेंट किया होता 100000 तो आपका वो 5 साल में बढ़कर 172000 हो जाता अगर इसी को हम 10 साल में देखें तो इस फंड ने पैसा तीन गुणा किया है यानी कि आपका 100000  इन्वेस्टमेंट किया हुआ तीन लाख के आसपास हो जाता 20 साल में देखेंगे तो इसमें पैसा 7 गुना किया है यानी कि आपका 100000 इन्वेस्ट किया हुआ 850000 के आस पास हो जाता  और अगर हम देखेंगे पिछले 23 साल में इसने पैसा 12 गुना किया है यानी कि 100000 का इन्वेस्टमेंट बढ़कर 1370000 के आस-पास हो जाता 




अब हम अपने अंतिम चरण में हैं अंत में हमने देखा कि कहीं भी अच्छी जगह किया गया हुआ इन्वेस्टमेंट हमारा समय के साथ कितनी तेज रफ्तार से 10 गुना या 20 गुना तक हो सकता है और हमें इधर-उधर के या फिर लुभावने नए-नए तरीकों से इन्वेस्टमेंट करके जल्दी से जल्दी पैसा कमाने के तरीकों को नहीं अपनाना चाहिए।  तो आप भी इसी तरह से समय के साथ लंबी अवधि के लिए इन्वेस्ट कर कर अपने पैसे को और अपने आने वाले समय के लिए बहुत सारा पैसा जोड़ सकते हैं
 धन्यवाद


Sunday, July 9, 2023

INRODUCTION OF MUDRA KHOJ

 अगर आप भी हैं मुद्रा की खोज में तो आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं क्यों कि यहां पर मिलने वाले आइडियाज आपको मुद्रा को खोजने में बहुत मदद करने वाले हैं 

आइए शुरू करते हैं मुद्रा खोज का सफर हमारे साथ क्यों की मुद्रा खोज जारी है 



हमें अपने इन्वेस्टिंग के पोर्टफोलियो में से कौनसी रिटर्न को अपना असली रिटर्न मानना चाहिए।

 नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका मुद्रा खोज में अगर आप भी हैं मुद्रा की खोज में तो आप हमारे से जुड़ सकते हैं क्योंकि यहां पर मिलने वाले हैं आ...