Saturday, August 12, 2023

एसबीआई(SBI) स्मॉल कैप म्युचुअल फंड मैं 1000 की एसआईपी(SIP) कर कर 10000000 पर तक कैसे जोड़ें ?।

 नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका फिर से एक बार मुद्रा खोज में अगर आप भी हैं मुद्रा की खोज में आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं क्योंकि यहां पर मिलने वाले हैं आपको बहुत से ऐसे विचार जो आपको अपनी मुद्रा बढ़ाने में बहुत हेल्प करने वाले हैं।


 आज हम बात करने वाले हैं एक एसबीआई के म्यूचल फंड की जो आपको मार्केट में किसी भी इन्वेस्टमेंट से बेहतरीन रिटर्न दे सकता है चाहे वह इन्वेस्टमेंट स्टॉक मार्केट में हो या फिर और किसी भी मयूचुअल फंड में हो या फिर गवर्नमेंट का कोई भी प्लान हो जैसे कि आरडी(RD) या फिर एलआईसी का प्लान(LIC) या  बैंक का सेविंग प्लान हो या फिर वह कोई पोस्ट ऑफिस की स्कीम हो या फिर किसी भी तरह का और इन्वेस्टमेंट हो गवर्नमेंट सेक्टर के अंदर और हां यह सब बातें हम जानेंगे पूरे डाटा को एनालाइज कर कर और प्रूफ के साथ आज से 1 साल पहले भी हमने इस म्युचुअल फंड की बात की थी उस टाइम हमने अपने डाटा के हिसाब से 21 परसेंट  रिटन का अनुमान लगाया था जो कि आप हमारे युटुब चैनल पर जाकर हमारी वीडियो में देख सकते हैं और आज जो हम बात करेंगे फिर डेटा विद प्रूफ देखेंगे कि इस फंड ने अपने निवेस्टर को पिछले 3 सालों में या पिछले 1 साल में क्या रिटर्न दिया है तो अगर आप भी जाना चाहते हैं एसबीआई (SBI) स्मॉल कैप म्युचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट का फंडा तो आइए आगे बढ़ते हैं।https://youtube.com/watch?v=H0p0JpfQmfI&feature=share8


सबसे पहली बात करते हैं इस फंड के नाम की जिसका नाम है एसबीआई स्मॉल कैप फंड जो कि एक एसबीआई का स्मॉल कैप फंड है आज की डेट में NAV की वैल्यू की बात करें तो 145RS के आसपास इसका NAV वैल्यू है और फंड साइज 20 हजार करोड़ पर के आसपास है एक्सपेंस रेशों पॉइंट .72% है और Crisil द्वारा 2 ** की रैंकिंग दी गई है इस फंड को।



अब बात करते हैं वन टाइम इन्वेस्टमेंट की तो इस स्माल कैप फंड ने अपने निवेस्टर को 25.7% परसेंट का रिटर्न दिया है और अगर इसकी दूसरी तरफ देखें S&P जोकि बीएससी का एक स्मॉल कैप इंडेक्स है उसने 11.88%  पर्सेंट का रिटर्न दिया है।



 अब देखते हैं एन ए वी(NAV) रिटर्न को अगर 1 साल में देखें तो वह 20% के आसपास है जो कि कैटेगरी का 25% है और अगर 2 साल का देखे हैं तो 17.77% के आसपास है जो कि कैटेगरी का 16.49% है और 3 साल में देखें तो  35.86% परसेंट के आसपास है जो कि कैटेगरी 39.46% है 5 साल में 19.77% परसेंट है और 10 साल मैं 28.66% है और जो कि कैटेगरी की 23.98% है और जब से यह फंड मार्केट में है तब से एनुअल रिटर्न की बात करें तो 25.70% है और जहां पर कैटेगरी का रिटर्न 22.10% पर्सेंट है।



अब बात करते हैं SIP के रिटर्न कि अगर 1 साल में देखेंगे तो 25.87% का रिटर्न है 2 साल में देखेंगे तो 19.82% का रिटर्न है 3 साल में देखेंगे तो 24.77% का रिटर्न है 5 साल में देखेंगे 26.80% है 10 साल में देखेंगे तो 24% का रिटर्न है।



अब बात करते हैं होल्डिंग कि इस फंड की इक्विटी में होल्डिंग 84 परसेंट के आसपास है और अदर सेक्टर्स में इसकी होल्डिंग 16% परसेंट के आसपास है नंबर ऑफ स्टॉक 55 है अब बात करते हैं category-wise होल्डिंग की लार्ज कैप में .71% होल्डिंग है मिडकैप में 7.89% है और स्मॉलकैप में 49.2% है और अदर में देखेंगे तो 26% का इन्वेस्टमेंट है।



 इस तरह के आप भी दे सकते हैं मार्केट में मुचल फंड ताकि आपको मार्केट में सबसे बेहतर रिटर्न  मिले और अगर हम इस फंड को किसी भी प्लान से कंपेयर करें या फिर जहां पर एक नया इन्वेस्टर 10% से 12% परसेंट का रिटर्न की आशा करता है या फिर किसी भी गवर्नमेंट स्कीम कि जैसे कि आरडी(RD) जहां पर 6% से 7%  का रिटर्न मिलता है या फिर बैंक में सेविंग की जहां पर 4% से 5% का रिटर्न मिलता है या अन्य कोई भी गवर्नमेंट प्लान या अन्य कोई भी ऐसी स्कीम जहां पर हम इन्वेस्ट करते हैं और जहां पर हमें मैक्सिमम 8% से 9% तक का रिटर्न मिलता है। तो क्यों ना हम इस तरह के फंड मार्केट में ढूंढे और इन्वेस्ट करें।

अब अंत में म्यूचुअल फंड में निवेश करना बाजार के जोखिमों के अधीन होता है और दूसरा आप जब भी इन्वेस्ट करें आप अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह कर कर ही निवेश करें।   


                                                                                  ।धन्यवाद। 





No comments:

Post a Comment

हमें अपने इन्वेस्टिंग के पोर्टफोलियो में से कौनसी रिटर्न को अपना असली रिटर्न मानना चाहिए।

 नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका मुद्रा खोज में अगर आप भी हैं मुद्रा की खोज में तो आप हमारे से जुड़ सकते हैं क्योंकि यहां पर मिलने वाले हैं आ...