Tuesday, August 8, 2023

डार्कसाइड ऑफ फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग।

 नमस्ते  दोस्तों स्वागत है आपका मुद्रा खोज में अगर आप भी हैं मुद्रा की खोज में तो आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं क्योंकि यहां पर मिलने वाले हैं आपको बहुत से ऐसे आईडिया या फिर बहुत से ऐसे विचार जो आपको अपनी मुद्रा को  बढ़ाने में बहुत हेल्प करने वाले हैं।

आज का टॉपिक है हमारा दोस्तों डार्कसाइड ऑफ फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग अगर आप स्टॉक मार्केट में इंटरेस्ट रखते हैं तो आपने फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग के बारे में जरूर सुना होगा और हम में से बहुत से लोग कोशिश भी कर रहे होंगे ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसा कमा कर बहुत जल्दी अमीर बनने का तो क्या सच में ऐसा हो सकता है कि हम  ऑप्शन ट्रेडिंग सीख कर या ऑप्शन ट्रेडिंग कर कर बहुत जल्दी बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं  तथ्यों और मीडिया की रिपोर्ट के द्वारा जो डाटा प्रस्तुत किया जाता रहा है उससे यह प्रतीत नहीं होता खैर अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो आइए इसको और गहराई से समझने की कोशिश करते हैं।

 सबसे पहले बात करते हैं पिछले ही कुछ दिनों में आई एक सेबी(SEBI) की रिपोर्ट की जो 2021 में आई थी जिसमें साफ तौर पर मेंशन किया हुआ था कि 4500000 फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेड करने वाले लोगों में से ओन्ली 11 परसेंट लोग ही प्रॉफिट में रहते हैं यानी कि 10 में से सिर्फ 1 ट्रेडर ही प्रॉफिट में रहता है या फिर इसे ऐसे समझे कि 90 परसेंट लोग जो ऑप्शन में ट्रेड करते हैं वह लॉस में ही रहते हैं और अगर हर ट्रेडर का एक एवरेज लॉस की बात की जाए तो वह 125000 के आसपास हर एक ट्रेडर ऑप्शन में लॉस कर रहा है और इनमे से जो सबसे ज्यादा तादाद जो है 30 से 40 साल के उम्र के लोगों की ज्यादा है जो कि फ्यूचर एंड ऑप्शन में ट्रेड करते हैं और इनका जो परसेंट रेशों 39% है।

आइए अब समझते हैं ऐसा क्यों हो रहा है जो आज की यंग जनरेशन है वह बहुत जल्द पैसा कमा कर अमीर बनना चाहती है इसलिए वह मार्केट में आए हुए हर लुभावने तरीके को अपनाना चाहती है ताकि वह जल्दी से जल्दी ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा लें और इसमें एक बहुत बड़ा रोल मीडिया भी करता है जैसे कि यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टा इत्यादि जो भी आज की डेट में मीडिया ट्रेंड में है वहां आपने जरूर देखा होगा कि बहुत से लोग आकर फ्यूचर एंड ऑप्शन के तरीके बता रहे हैं कि आपको कैसे उसे सीखना चाहिए और कैसे वह उसमें से करोड़ों रुपए कमा रहे हैं यह सच हो या ना हो लेकिन देखने वाले को इस तरह से प्रतीत होता है कि वह भी यहां से करोड़ों रुपए कमा सकता है और इस झांसे में जब हम आ जाते हैं तो कहीं ना कहीं हम भी अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार बैठते हैं क्योंकि मार्केट से पैसा कमाना इतना आसान नहीं है।इस तरह के चक्कर में अक्सर जब हम फस जाते हैं तो हम धीरे-धीरे अपना सब कुछ दाव पर लगा बैठते हैं या फिर सब कुछ दाव पर लगाने के लिए तैयार हो जाते हैं और अचानक जब हम पीछे मुड़कर देखते हैं तब तक सब कुछ बिखर चुका होता है।

 अब बात करते हैं भारत जैसे एक देश की जिसका नाम है ताइवान जहां पर फ्यूचर एंड ऑप्शन 1998 में शुरुआत की गई थी और भारत में फ्यूचर एंड ऑप्शन सन 2000 में शुरुआत की गई थी बात कर रहे हैं ताइवान की तो एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वहां का हार इंडिविजुअल  ट्रेडर्स 2.2% लॉस में रहता है अपनी जीडीपी का 2.8% लॉस करता है अपनी इनकम का तो हमारे ख्याल से हमें बहुत हद तक अंदाजा हो जाना चाहिए कि फ्यूचर एंड ऑप्शन में हम लोग नुकसान उठाते हैं।

तो आइए अब समझते हैं एक अमेरिका की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में भी इंडिविजुअल फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग का हाल कुछ ताइवान और भारत जैसा ही है अगर डाटा पर नजर डालें तो पिछले 1 साल में अमेरिका में फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेड करने वालों की जो परसेंटेज ग्रोथ रही है वह 220 परसेंट रही है और जहां पर सन 2000 में फ्यूचर कांट्रैक्ट 1 मिलियन होते थे वह आज की डेट में बढ़कर 50 मिलियन  से ज्यादा हो चुके हैं।

अब बात करते हैं कि अगर 90 परसेंट लोग फ्यूचर एंड ऑप्शन में नुकसान उठाते हैं तो उनका नुकसान किया हुआ पैसा किस के पास जाता है यह पैसा उन10 परसेंट इंडिविजुअल फ्यूचर एंड ऑप्शन के ट्रेडर्स के पास जाता है जो प्रॉफिट में रहते हैं परंतु हर बार वही 10 परसेंट ट्रेडर्स  प्रॉफिट में रहें यह होना जरूरी नहीं है लेकिन इस लेनदेन के खेल के अंदर मेडिएटर को या फिर एक्सचेंज को जो यह सर्विस प्रोवाइड करती है उसको एक अच्छा प्रॉफिट या   अमाउंट कमीशन के रूप में जरूर मिलता है क्योंकि चाहे ऑप्शन बेचा जाए चाहे ऑप्शन खरीदा जाए दोनों ही एवज में एक्सचेंज को कमीशन मिलता है।

 अब अंत में बात करते हैं जब इंडिया में 90 परसेंट लोग फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग में पैसा नहीं कमा पा रहे  और ताइवान जैसे देश मे हर एक इंडिविजुअल फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडर्स 2.2% का नुकसान उठा रहा है अपनी जीडीपी का और अमेरिका में एक बुल मार्केट के अंदर जो कि 2019 से 2021 तक चली उसमें एक बिलियन का नुकसान होते हैं तो क्या हम इसमें पैसा कमा सकते हैं इसका फैसला मैं आप पर छोड़ता हूं आप खुद अपने विवेक से काम लीजिए और बुद्धि से काम लीजिए और आप सोचिए कि क्या हम फ्यूचर एंड ऑप्शन में से पैसा कमा सकते हैं या फिर हमें जो मीडिया में दिखाया जाता है उसकी बातों में आना चाहिए या फिर मार्केट में जितने भी लुभावने ऑडियंस दिया जाते हैं उनमें हमें आना चाहिए या फिर नहीं आना चाहिए तो दोस्तों आज का टॉपिक यहीं पर समाप्त करता हूं।


                                                                             ।धन्यवाद।


No comments:

Post a Comment

हमें अपने इन्वेस्टिंग के पोर्टफोलियो में से कौनसी रिटर्न को अपना असली रिटर्न मानना चाहिए।

 नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका मुद्रा खोज में अगर आप भी हैं मुद्रा की खोज में तो आप हमारे से जुड़ सकते हैं क्योंकि यहां पर मिलने वाले हैं आ...