Saturday, August 19, 2023

एक स्मार्ट इन्वेस्टर कैसे स्मार्ट इन्वेस्टिंग की प्लानिंग कर सकता है?।

  नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका मुद्रा खोज में अगर आप भी है मुद्रा खोज में तो आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं क्योंकि यहां पर मिलने वाले हैं आपको बहुत से ऐसे विचार जो आपको अपनी मुद्रा बढ़ाने में बहुत हेल्प करने वाले हैं।


आज का टॉपिक हमारा यही है कि एक स्मार्ट इन्वेस्टर कैसे स्मार्ट इन्वेस्टिंग की प्लानिंग कर सकता है आप ने अक्सर देखा होगा कि जब भी कोई स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टिंग के लिए आता है या कोई नया इन्वेस्टर स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहता है तो वह बहुत असमंजस में पड़ जाता है क्योंकि उसको स्टॉक मार्केट में बहुत सारे स्टॉक दिखाई देते हैं और वह फिर इधर-उधर दिमाग लगाता है या फिर मीडिया से या सोशल नेटवर्किंग से या किसी की सलाह से किसी स्टॉक को चुनना चाहता है पर क्या यह हो सकता है कि अगर एक स्मार्ट इन्वेस्टर की तरह बिहेव करें और उसको सभी चीजें बनी बनाई या फिर अच्छी कंपनी की लिस्ट मिल जाए तो उसको कहीं और देखने की जरूरत ना पड़े तो अगर आप भी हैं ऐसी ही असमंजस में आज का टॉपिक या आज का आर्टिकल आपके लिए है आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कैसे आप भी स्मार्ट इन्वेस्टर की तरह बिहेव कर सकते हैं ताकि आप भी औरों की तरह नुकसान ना खाएं और आपको बहुत से स्टॉक पर नजर ना डालनी पड़े।


 सबसे पहले हमें यह जानना और समझना होगा कि जो इन्वेस्टिंग होती है वह एक लंबे समय के लिए होती है 3 साल के लिए या फिर 5 साल के लिए या फिर इससे अधिक सालों के लिए तभी वह हमें एक अच्छा रिटर्न दे पाती है जो कि एक अच्छा स्टॉक हो या फिर कोई अच्छा बिजनेस हो जिसमें हम अपना इन्वेस्टमेंट करते हैं ।


अब बात करते हैं उस टूल की जिसको यूज कर कर एक स्मार्ट इन्वेस्टर स्मार्ट इन्वेस्टिंग की प्लानिंग कर सकता है और उस टूल का नाम है Nifty50 Index जोकि NSE का सबसे पॉपुलर इंडेक्स है जहां पर भारत की सबसे बड़ी और सबसे अच्छी और सबसे बड़ी मार्केट कैप वाली 50 कंपनियों को शामिल किया जाता है ।


 सबसे पहले हम देखते हैं कि एक स्मार्ट इन्वेस्टर को अपनी स्मार्ट इन्वेस्टिंग करने के लिए इसको क्यों यूज़ करना चाहिए जैसे कि हमने ऊपर जाना कि यह एनएससी (NSE) का एक इंटेक्स है जोकि कि भारत की सबसे अच्छी 50 कंपनियों को सूचित करता है अब आपके सामने अच्छी 50 कंपनी को लिस्ट आचुकी है जहां पर आप अपने पसंद के सेक्टर को चुन सकते हैं या अपनी पसंद की कंपनी को चुन सकते हो अब आप देखेंगे कि आपके पास दो विकल्प है या तो आप अपनी रिसर्च के अनुसार कंपनीज को तलाशें या फिर 50 अच्छी कंपनी के बनी बनाई सूची आपके सामने हैं और आपको अपनी मन पसंदीदा कंपनी को चुनना है या फिर मनपसंद सेक्टर को चुनना है जहां पर आप इन्वेस्ट कर सकते हैं लंबी अवधि के लिए ताकि आपको अच्छा रिटर्न मिल पाए। 



अब हम देखेंगे कि कैसे हम एक स्मार्ट इन्वेस्टर की तरह इसमें सेक्टर वाइज एनालिसिस कर सकते हैं ताकि हमें पता चल पाए कि कौन से सेक्टर का इसमें कितना कॉन्ट्रिब्यूशन है और कौन से सेक्टर का मार्केट में ज्यादा स्कोप है तो आइए नीचे दिए गए डाटा में आप देख पा रहे होंगे कि इसमें फाइनेंस सेक्टर सबसे ज्यादा कॉन्ट्रिब्यूशन कर रहा है और फाइनैंशल सेक्टर का कॉन्ट्रिब्यूशन 37% के आसपास है दूसरे नंबर पर है आईटी सेक्टर जिसका कॉन्ट्रिब्यूशन 18 परसेंट के आसपास है तीसरा सेक्टर है ऑयल एंड गैस जिसका कॉन्ट्रिब्यूशन ऑलमोस्ट 12% के आसपास है चौथे नंबर जो सेक्टर आ रहा है कंज्यूमर गुड्स यानी कि इसे आप एफएमसीजी(FMCG) भी कह सकते हैं जिसमें 11 परसेंट का कॉन्ट्रिब्यूशन आ रहा है उसके बाद बहुत से सेक्टर हैं जैसे कि ऑटोमोबाइल, मेटल, फार्मा, कंस्ट्रक्शन, फर्टिलाइजर, सर्विस, पावर, टेलीकॉम, और सीमेंट एंड सीमेंट प्रोडक्ट अब यहां पर समझने वाली बात यह है कि इस इंडेक्स में सबसे ज्यादा कॉन्ट्रिब्यूशन फाइनेंसियल सर्विस ,IT, ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर गुड्स इन 4 सेक्टर का है इससे अब हमें यह समझ आया कि मार्केट में भी इन्हीं चार सेक्टर का भविष्य सबसे ज्यादा है और साथ-साथ सबसे ज्यादा इन्हीं चार सेक्टर में हमें इन्वेस्ट करने का मौका मिल सकता है अच्छा रिटर्न पाने के लिए।




अब हम देखते हैं कि कैसे आप इस इंटेक्स को एनालिसिस कर कर कैसे अच्छी कंपनी का चुनाव कर सकते हैं अपनी इन्वेस्टमेंट के लिए अब तक हम अच्छे सेक्टर को या फिर मार्केट में कौन से अच्छे सेक्टर हैं उनको समझ चुके हैं और अच्छी कंपनी का चुनाव करने के लिए आपके पास दो तरीके हो सकते हैं या तो आपको मार्केट में कोई कंपनी पसंद हो या फिर आपके मनपसंद सेक्टर की इस इंडेक्स में कोई कंपनी हो उसको आप चुन सकते हो इन्वेस्टमेंट के लिए और आप उसके साथ आगे बढ़ सकते हो या दूसरा तरीका यह भी हो सकता है कि एनएसी के द्वारा ही 12 कंपनी की लिस्ट जारी की गई है 2021 में जो 12 कंपनीज जब से यह इंडेक्स बना है तब से इंडेक्स में शामिल है उसके साथ-साथ पिछले कई दशकों में इन 12 कंपनीज पर इन्वेस्टर का बहुत विश्वास भी जीता है और साथ-साथ कंपनीज ने अपने इन्वेस्टर्स को बहुत अच्छा रिटर्न भी दिया है अब जानते हैं इन कंपनीज का नाम तो सबसे पहले है रिलायंस इंडस्ट्रीज जो कि इस इंडेक्स में सबसे ज्यादा कॉन्ट्रिब्यूशन रखती है, दूसरा है एचडीएफसी बैंक तीसरा है, हाउसिंग फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड यह भी एच डी सी बैंक का ही  हिस्सा है, चौथा है आईसीआई बैंक, पांचवा है हिंदुस्तान लीवर, और छठी है आईटीसी(ITC), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज,और लार्सन एंड टर्बो यानी कि L&T कंपनी को आप नीचे देख सकते हैं इस तरह आप भी अपने पसंद की कंपनी को चुन सकते हैं और आप भी एक स्मार्ट इनवर्टर की तरह स्मार्ट प्लानिंग कर सकते हैं।




इस तरह की नियम को अपनाकर आप भी एक स्मार्ट इन्वेस्टर की तरह बिहेव कर सकते हैं और आप अपने इन्वेस्टिंग का प्लान कर सकते हैं जहां पर बहुत इन्वेस्टर इधर-उधर की कंपनियों को खोज कर या फिर सोशल मीडिया की न्यूज़ की तरफ ध्यान देकर अपना वक्त जाया करते हैं इस तरह आप अपने समय को और अपनी एनर्जी को दोनों को बचा सकते हैं। इस तरह के इंडेक्स जिस कंपनी द्वारा संचालित किए जाते हैं जैसे की NIFTY 50 (NSE) का इंटेक्स है तो (NSE) द्वारा ही संचालित किया जाता है यहां पर सभी तरह की जिम्मेदारियां एनएससी की हो जाती है जैसे कि 50 कंपनी मै से कोई कंपनी परफॉर्म ना कर पाए या फिर उनके पैरामीटर्स के अकॉर्डिंग काम ना कर पाए या फिर उनके नॉर्म्स के अकॉर्डिंग परफॉर्म ना कर पाए तो उसे इंडेक्स से बाहर कर दिया जाता है और उसके बदले में एक और अच्छी कंपनी को शामिल किया जाता है।


तो अब अंत में दोस्तों आप भी कर सकते हैं ऐसी स्मार्टनेस का प्रयोग और आप भी कर सकते हैं स्मार्ट इन्वेस्टर की तरह बिहेव और स्मार्ट प्लानिंग इस तरह के नियम को अपनाकर तो दोस्तों अंत में अब यहां पर हमारी किसी भी तरह की इन्वेस्टर को इन्वेस्ट करने की सलाह नहीं है क्योंकि इस तरह की इन्वेस्टमेंट्स बाजार के जख्मों के अधीन होते हैं और जब भी आप इन्वेस्ट करें आप अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह जरूर करें।

                                                                         

                                                                     ।धन्यवाद।

No comments:

Post a Comment

हमें अपने इन्वेस्टिंग के पोर्टफोलियो में से कौनसी रिटर्न को अपना असली रिटर्न मानना चाहिए।

 नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका मुद्रा खोज में अगर आप भी हैं मुद्रा की खोज में तो आप हमारे से जुड़ सकते हैं क्योंकि यहां पर मिलने वाले हैं आ...