Saturday, September 2, 2023

हमें अपने इन्वेस्टिंग के पोर्टफोलियो में से कौनसी रिटर्न को अपना असली रिटर्न मानना चाहिए।

 नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका मुद्रा खोज में अगर आप भी हैं मुद्रा की खोज में तो आप हमारे से जुड़ सकते हैं क्योंकि यहां पर मिलने वाले हैं आपको बहुत से ऐसे आईडिया और बहुत से ऐसे विचार जो आपको अपनी मुद्रा को बढ़ाने में बहुत मदद करने वाले हैं।


दोस्तों आपने अपने इन्वेस्टिंग के पोर्टफोलियो में कई प्रकार के रिटर्न को अक्सर देखा होगा जैसे कि एनुअल रिटर्न, एवरेज रिटर्न, ओवरऑल रिटर्न, Day रिटर्न या  XIRR रिटर्न कई बार हमें समझ ही नहीं होती कि हमें कौन सी रिटर्न एक्चुअल में कंसीडर करना चाहिए अपनी इन्वेस्टिंग के लिए तो आज का टॉपिक हमारा यही है कि हम जानेंगे कि हमें अपनी इन्वेस्टिंग के लिए कौन से रिटर्न को ज्यादा तवज्जो देनी चाहिए और क्यों।
 सबसे पहले बात करते हैं हम एनुअल रिटर्न की एग्जांपल साथ समझते हैं जैसे कि आपने RS100 इन्वेस्ट किए किसी भी फंड में और वह बढ़कर एक साल बाद RS120 हो जाते हैं तो इस हिसाब से आपका जो 1 साल का रिटर्न माना जाएगा जब से आपने इन्वेस्टमेंट किया और जब तक आपका 1 साल पूरा हो जाता है तो उस हिसाब से आपका एनुअल रिटर्न 20% का हो जाता है इसे एनुअल रिटर्न कहा जाता है।


अब बात करते हैं एवरेज रिटर्न कि इसको भी हम एक एग्जांपल के साथ समझेंगे आपने RS100 सालाना इन्वेस्टमेंट करना शुरू किया किसी भी इन्वेस्टमेंट है और आपने यह इन्वेस्टमेंट 10 साल तक लगातार की तो आपका टोटल इन्वेस्टमेंट 1000 में हो जाता है और यह 10 साल बाद बढ़कर 1200 हो जाते हैं तो इस हिसाब से आपका 200 प्रॉफिट हुआ और आप जब इसे एवरेज रिटर्न के हिसाब से कैलकुलेट करेंगे तो यह भी 20% हो जाएगा क्योंकि आपका जो रिटर्न है वह RS200 है और आपने जो इन्वेस्टमेंट किया था वह 10 साल के लिए हुआ और 200  को जब आप 10 से भाग देंगे तब आपका एक एवरेज रिटर्न निकल कर 20% आजाएगा।
अब बात करते हैं ओवरऑल रिटर्न की और यह रिटर्न भी एक एवरेज रिटर्न की तरह देखा जाता है या फिर ऐसे ही  आंका जाता है जैसे कि आपने किसी इन्वेस्टमेंट में RS100 सालाना इन्वेस्ट किए और 10 साल तक आपने उसमें इनवेस्टमेंट की और आपका टोटल इन्वेस्टमेंट अमाउंट RS1000 हो जाता है और उसके बाद यह अमाउंट बढ़कर 1200 हो जाता है तो उस पर आप को जो प्रॉफिट प्राप्त हुआ वह RS200 हुआ और अब आप RS200 को जब  RS1000 से भाग देंगे तो आपका वह ओवरऑल रिटर्न कहलाता है यानी के 20%।


 अब बात करते हैं Day रिटर्न की जो कि आपके पोर्टफोलियो पर डेली बेसिस पर चेंज होता रहता है यानी के मार्केट के उतार-चढ़ाव के अनुसार आपकी इन्वेस्टमेंट का रोजाना का क्या प्रॉफिट रहता है या फिर लॉस रहता है वह जो दिखाई देता है कभी माइनस में भी दिखाई देता है कभी प्लस में भी दिखाई देता है वह जो रोजाना का प्रॉफिट होता है उसे Day प्रॉफिट कहा जाता है।


अब बात करते हैं लास्ट पॉइंट की एक्स आई आर आर(XIRR) रिटर्न की यह रिटर्न रेशों सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण मानी जाती है क्योंकि यही रेशों हमें बताती है कि जिस दिन से आपने इन्वेस्टमेंट स्टार्ट किया था और आज तक आपकी इन्वेस्टमेंट ने आपको एवरेज रिटर्न क्या दिया है और खासकर हर तरह के इन्वेस्टर को भी अपने पोर्टफोलियो में इसी को XIRR रिटर्न की रेशों को ही कंसीडर करना चाहिए क्योंकि यही एक रेशों बिल्कुल सटीक बता पाती है आपके इन्वेस्टमेंट एक्चुअल एवरेज रिटर्न आपको क्या मिल पा रहा है तो दोस्तों इस तरह से एक्स आई आर आर(XIRR) रिटर्न रेशों सबसे जरूरी हो जाती है (XIRR) रिटर्न को आप जब भी अपने एंड पर एनालाइज करना चाहते हैं ज्यादातर पोर्टफोलियो इसमें एक्स आई आर रिटर्न लिखा होता है लेकिन कई बार इन्वेस्टर इसे देखकर कंफ्यूज हो जाते हैं कि यह किस प्रकार की रिटर्न है तो इसलिए एक्स आई आर(XIRR) रिटर्न को हमें जानना और समझना बहुत जरूरी होता है।


अब अंत में हमने जाना कि एक्स आई आर आर रिटर्न इतना जरूरी क्यों होता है एक इन्वेस्टर को जानना और समझना ताकि वह समझ पाए कि उसकी इन्वेस्टमेंट पर एक्चुअल रिटर्न उसे क्या मिल रहा है दोस्तों अब अंत में यहां पर हमारी तरफ से किसी भी तरह की कोई इंवेस्टमेंट की सलाह नहीं है आप जब भी इन्वेस्ट करें अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें इस तरह के इन्वेस्टमेंट बाजार के जोखिमों के अधीन होते हैं।


                                                                             ।धन्यवाद।

Friday, September 1, 2023

Top 10 mutual funds to invest in 2023

 Many mutual fund investors, especially new and relatively-inexperienced ones, ask various versions of this question - to friends or colleagues or in some mutual fund forums - while starting their investment journey or while deciding to invest extra money. But most of them are not satisfied with the answers they get from the internet or friends.

An online search would mostly take you to some websites with ready-made lists. Most often, the schemes may be shortlisted on the basis of their short-term performance. Sometimes, the schemes from a single category may dominate the list because that category happens to be the flavour of the season. Some may follow a faulty methodology.

Friends or colleagues may give you names of schemes they like or they are investing. Again, there is no guarantee whether the schemes are indeed suitable for you.

Some people never proceed beyond collecting names of top funds because a lingering doubt about the veracity of the names always holds them back. No wonder, many investors keep visiting mutual fund forums for validation for years - even after they start investing.

That is why we decided to put out a list of top 10 mutual fund schemes. We have chosen two schemes from five different equity mutual fund categories - aggressive hybrid, large cap, mid cap, small cap and flexi cap schemes – which we believe should be enough for regular mutual fund investors. There are caveats: read till the end to ensure you are picking up the best scheme for you.

Here is the list of top 10 schemes:

·     Canara Robeco Bluechip Equity Fund

·     Mirae Asset Large Cap Fund

·     Parag Parikh Flexi Cap Fund

·     UTI Flexi Cap Fund

·     Axis Midcap Fund

·     Kotak Emerging Equity Fund

·     Axis Small Cap Fund

·     SBI Small Cap Fund

·     SBI Equity Hybrid Fund

·     Mirae Asset Hybrid Equity Fund

 

Here are some pointers you should keep in mind while investing in these schemes. First, find out about each category and whether it is suited to your investment objective and risk profile.

Aggressive hybrid schemes (or erstwhile balanced schemes or equity-oriented hybrid schemes) are ideal for newcomers to equity mutual funds. These schemes invest in a mix of equity (65-80%) and debt (20-35). Because of this hybrid portfolio they are considered relatively less volatile than pure equity schemes. Aggressive hybrid schemes are the best investment vehicle for very conservative equity investors looking to create long-term wealth without much volatility.

Some equity investors want to play safe even while investing in stocks. Large cap schemes are meant for such individuals. These schemes invest in top 100 stocks and they are relatively safer than other pure equity mutual fund schemes. They are also relatively less volatile than mid cap and small cap schemes. In short, you should invest in large cap schemes if you are looking for modest returns with relative stability.

A regular equity investor (one with a moderate risk appetite) looking to invest in the stock market need not look beyond flexi cap mutual funds( or diversified equity schemes). These schemes invest across market capitalisations and sectors, based on the view of the fund manager. A regular investor can benefit from the uptrend in any of the sectors, categories of stocks by investing in these schemes.

What about aggressive investors looking to pocket extra returns by taking extra risk? Well, they can bet on mid cap and small cap schemes. Mid cap schemes invest mostly in medium-sized companies and small cap funds invest in smaller companies in terms of market capitalisation. These schemes can be volatile, but they also have the potential to offer superior returns over a long period. You can invest in these mutual fund categories if you have a long-term investment horizon and an appetite for higher Risk. 

Finally, any search starting with the word 'best' is unlikely to offer you the best solution. You should always choose a scheme that matches your investment objective, horizon, and risk profile. If you do not understand the basic mutual fund concepts or are totally new to mutual funds and investing, you should always seek the help of a mutual fund advisor.

क्या है स्टॉक मार्केट में से अच्छा पैसा कमाने का मूल मंत्र ।

 नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका मुद्रा खोज में अगर आप भी हैं मुद्रा की खोज में तो आप हमारे से जुड़ सकते हैं क्योंकि यहां पर मिलने वाले हैं आपको बहुत से ऐसे आईडिया और बहुत से ऐसे विचार आपको अपनी मुद्रा बढ़ाने में बहुत मदद करने वाले हैं।

आमतौर पर देखा गया है कि एक इन्वेस्टर जब भी स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करता है तो वह यह सोचता है कि मुझे बहुत अच्छा रिटर्न मिलना चाहिए पर क्या हर एक इन्वेस्टर अच्छा रिटर्न कमा पाता है अगर हम पिछले कुछ दशकों के डाटा और तथ्यों पर नजर डालें जहां पर 90% इन्वेस्टर ज्यादा अच्छा रिटर्न कमाने में फेल हो जाते हैं इसका कारण चाहे कुछ भी हो लेकिन आज हम जानेंगे स्टॉक मार्केट में अच्छा रिटर्न कमाने का मूल मंत्र जो कि मैंने अपने पर्सनल पोर्टफोलियो में एप्लीकेबल करा है और मुझे बहुत अच्छा एवरेज रिटर्न मिल रहा है

 दोस्तों जो मूल मंत्र है उसका नाम है धैर्य जब भी एक इन्वेस्टर किसी भी स्टॉक में इन्वेस्ट करता है तो सबसे ज्यादा जरूरी हो जाता है उसे धैर्य रखना क्योंकि स्टॉक मार्केट का उतार-चढ़ाव आपके इमोशंस पर बहुत इफेक्ट डालता है कई बार आपको लगता होगा कि मेरा पैसा डूब ना जाए या फिर कई बार आपको लगता होगा कि मैं जितना रिटर्न चाह रहा था उतना रिटर्न नहीं मिल पा रहा या फिर कोई मार्केट की ऐसी न्यूज़ जिससे स्टॉक ऊपर जाने की बजाएं नीचे जा रहा होता है वहां पर इन्वेस्टर अपना धैर्य खो देता है और वह अपनी इन्वेस्टमेंट से एग्जिट कर जाता है।

आइए अब समझते हैं कि धैर्य रखना एक इन्वेस्टर के लिए जरूरी क्यों होता है जब भी एक इन्वेस्टर अपना इन्वेस्टमेंट किसी स्टॉक में या फिर किसी बिजनेस में इनवेस्ट करता है तो इन्वेस्टर को सबसे पहले उसके फंडामेंटल्स  या फिर उस बिजनेस की अच्छी समझ होनी चाहिए ताकि जब भी वह उसमें इन्वेस्ट करें और लंबे समय के लिए इन्वेस्ट रह पाए क्योंकि मार्केट में पैसा कमाना इतना भी आसान नहीं है जितना आसान एक नया इन्वेस्टर समझता है क्योंकि मार्केट में जब आप इन्वेस्ट करते हो तो आपसे भी बहुत बड़े-बड़े हैं इन्वेस्टरस या इंस्टिट्यूशन उस पर नजर रखते हैं जो स्टॉक अच्छा रिटर्न देने वाला होता है और फिर सिलसिला शुरू होता है मार्केट के उतार-चढ़ाव का और मार्केट की न्यूज़ का जिससे एक इन्वेस्टर किए इमोशंस पर बहुत प्रभाव पड़ता है और उसी प्रभाव के कारण  एक रिटेल इन्वेस्टर उस स्टॉक से एग्जिट कर जाता है और अन्य बड़े इन्वेस्टर्स को पैसा कमाने का भरपूर मौका मिलता है।

अब मेरे ख्याल से हम समझ चुके हैं कि अगर एक इन्वेस्टर के पास धैर्य नहीं है वह स्टॉक मार्केट से पैसा नहीं कमा सकता क्योंकि स्टॉक मार्केट से पैसा कमाना इतना भी आसान नहीं है जितना कि बताया या दिखाया जाता है अगली बार जब भी आप स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करें या फिर किसी भी बिजनेस में इन्वेस्ट करें आप इस मूलमंत्र का ख्याल जरूर रखें और क्या वाकई यह मूल मंत्र काम करता है आइए अब इसको नीचे दिए गए दो एग्जांपल से और गहराई से और प्रैक्टिकल चीजों के साथ समझने की कोशिश करते हैं।

तो सबसे पहले एग्जांपल लेते हैं हम एसबीआई(SBI) बैंक का जो कि हमारे इंडिया का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है अगर इस बैंक के हम स्टॉक प्राइस पर नजर डालें तो यह 2019 में 148 के आसपास था जब क्रोना काल चल रहा था और उस समय जिसने भी इसमें अपना पोजीशन लिया होगा या फिर अपना इन्वेस्टमेंट किया होगा और वह इस मूल मंत्र के साथ चला होगा यानी कि धैर्य के साथ तो आज की डेट में अगर आप इसका शेरप्राइस का हाई देखेंगे जो कि ₹600 से ऊपर चला गया है तो अब आपने देखा कि 4 से 5 साल में स्टॉक का प्राइस 4 गुना हो चुका है  नीचे दिए गए पिक्चर में आप देखेंगे मेरे पोर्टफोलियो को जहां पर स्टॉक को BUY किया गया था ₹148 के पास और आज का प्राइस ₹621 के हाई को छूकर 570 के आसपास घूम रहा है यह था हमारा पहला एग्जांपल जो कि आप धैर्य के साथ किसी भी इन्वेस्टमेंट में जिसके फंडामेंटल्स कि आपको समझ हो या फिर जिसके बिजनेस की आप को समझो उसमें आप अच्छा रिटर्न कैसे कमा सकते हैं।




आइए अब बढ़ते हैं अपने दूसरे एग्जांपल कि तरफ है दूसरा एग्जांपल हमारा हिंदुस्तान लीवर(HUL) का है जो कि भारत की सबसे बड़ी एफएमसीजी(FMCG) कंपनी है जिसका प्रोडक्ट भारत के हर 10 में से 9 घरों में यूज किया जाता है  इसके स्टॉक प्राइस पर नजर डालें तो हमने यहां पर 20 साल का डाटा प्रेजेंट किया है अगर 20 साल पहले देखेंगे जहां पर हिंदुस्तान लीवर(HUL) के स्टॉक प्राइस ₹267 के आसपास था जो कि यह 2023 में बढ़कर  ₹2600 से ऊपर चला गया है यानी कि पिछले 20 सालों में कंपनी ने इन्वेस्टर्स का पैसा 10 गुनाह कर दिया है तो यहां पर भी जिस इन्वेस्टर ने 20 साल पहले इस स्टॉक में पोजीशन लिया होगा या फिर इन्वेस्ट किया होगा उसका पैसा 20 साल बाद 10 गुना हो चुका है हां लेकिन उसके लिए आपको स्टॉक के फंडामेंटल और इसके बिजनेस की समझ होना बहुत जरूरी है तो आपने देखा दूसरे एग्जांपल में भी इन्वेस्टर का पैसा 20 साल में 10 गुना बढ़ चुका है जिस भी इन्वेस्टर ने इस मूल मंत्र के साथ निवेश किया होगा और लंबी अवधि तक धैर्य के साथ इन्वेस्ट रहा होगा।




 अब अंत में हम समझ ही गए हैं कि इन्वेस्टिंग करते हुए स्टॉक मार्केट में नहीं कहीं भी आप इन्वेस्टिंग करें आपको धैर्य जरूर रखना पड़ेगा और सबसे पहले आपको उस इन्वेस्टमेंट के बारे में और उस बिजनेस के बारे में पूरी समझ होनी चाहिए ताकि आप लंबे समय तक उस इन्वेस्टमेंट में रुक पाए और आप अच्छा रिटर्न भी कमा पाए तो दोस्तों अंत में अब हमारी तरफ से यहां पर किसी भी कंपनी में इन्वेस्टिंग करने की सलाह नहीं है आप जब भी आप इन्वेस्ट करें अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें क्योंकि इस तरह के इन्वेस्टमेंट बाजार के जोखिमों के अधीन होते हैं। 

                                                                        ।धन्यवाद।

Sunday, August 27, 2023

स्टॉक मार्केट से 30% परसेंट का रिटर्न कमाने की सबसे सिंपल विधि।

 

नमस्कार दोस्तों क्या कभी आपने ऐसा सोचा है कि स्टॉक मार्केट में भी एक ऐसी सिंपल विधि हो सकती है जिसको अपना कर आप बहुत अच्छा रिटर्न कमा सकते है जैसे कि एक इन्वेस्टर्स को मार्केट में बहुत से ऑप्शन मिलते हैं जैसे कि स्टॉक, म्यूचल फंड, ETF, फ्यूचर एंड ऑप्शन, इत्यादि जहां पर वह अपना दिमाग लगाता है और पैसा कमाने के लिए उसको और ज्यादा दिमाग लगाना पड़ता है तो क्या ऐसी कोई विधि हो सकती है जो कि बहुत ही सिंपल हो और जिस पर एक इन्वेस्टर को अपना ज्यादा दिमाग ना लगाना पड़े तो आज हम ऐसी ही विधि की चर्चा करने वाले हैं और इस चर्चा में आप देखेंगे कि डाटा और उसके साथ सारा काम करेंगे और जो भी फिगर्स को हम एनालाइज करेंगे वह पिछले 23 साल के डाटा को एक एक्सेल शीट के माध्यम से मंथ वाइज क्लोजिंग और उसके अनुसार हमें क्या ग्रोथ मिल पाती या आने वाले समय में क्या ग्रोथ मिलेगी उसको एनालाइज करेंगे।

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका मुद्रा खोज में अगर आप भी हैं मुद्रा की खोज में तो आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं क्योंकि यहां पर मिलने वाले हैं आपको बहुत से ऐसे विचार और बहुत से ऐसे आईडिया जो आपको अपनी मुद्रा को बढ़ाने में बहुत मदद करने वाले हैं।

आइए बढ़ते हैं अपनी विधि की तरफ इस विधि को समझने के लिए जिस इंटेक्स का हमने यहां प्रयोग किया है या फिर जिस इंटेक्स के डाटा का हमने यहां पर प्रेजेंट किया है वह एनएसई(NSE) का निफ्टी फिफ्टी INDEX   जिसका डाटा यहां पर प्रजेंट किया गया है नीचे दिए गए डाटा पर आप देखोगे यहां पर सबसे पहले इसका नाम है फिर उसकी क्लोजिंग डेट है टाइम है और मंथ है और क्लोजिंग पॉइंट है कि कितनी क्लोजिंग पर वह उस दिन क्लोज हुआ था और इसी तरह से आप देखेंगे यहां पर डाटा पिछले 23 साल का प्रेजेंट किया गया है सन 2000 से लेकर 2023 का मंथ वाइज जहां पर क्लोजिंग डाटा है इसी के बिहाव पर हम बैक टेस्टिंग कर कर देखेंगे कि अगर कोई इन्वेस्टर इसमें इनवेस्ट करता तो उसको क्या रिटर्न मिल पाता यहां आने वाले समय में उसी हिसाब से कोई इन्वेस्टर प्लान करें तो उसको क्या रिटर्न मिल पाएगा दूसरे नंबर की तस्वीर में अब देख पाएंगे कि यह डाटा 2023 तक का जो कि 19564 पर क्लोज होता दिखाई दे रहा है इस डाटा को हम एक पायो टेबल के माध्यम से दूसरी तस्वीर में देखेंगे और एनालाइज करने की कोशिश करेंगे कि मंथ वाइज क्या क्लोजिंग रही है और उसके  अनुसार अगर कोई इन्वेस्टर एंट्री लेता और एग्जिट करता तो उसको क्या रिटर्न मिल पाता।




अब चलते हैं अपनी दूसरी Sheet पर जहां पर हमने यही डाटा को पायो टेबल के माध्यम से प्रेजेंट किया है और यह विधि कैसे काम करती हैं आइए समझते हैं तो सबसे पहले आप यहां पर देखेंगे कि आपको यहां पर मंथ दिखाई देंगे जैसे कि जनवरी, फरवरी,मार्च, अप्रैल, और इस तरह से पूरे साल का डाटा यहां पर प्रेजेंट किया गया है ऊपर की तरफ आप देखेंगे तो आपको सन दिखाई देंगे जैसे कि 2,000, 2001,2002, से 2023 तक का मंथ वाइज क्लोजिंग का डाटा यहां पर प्रेजेंट किया गया है इसी क्लोजिंग के बिहाव पर हम इस विधि को समझने की कोशिश करते हैं।






इस विधि को समझने के लिए आपको यह सोचना होगा कि आप सन 2000 में चले गए हैं अब सन 2000 में आप एक इन्वेस्टिंग कि सिंपल विधि को तलाश रहे हैं जहां पर आप अपना इन्वेस्टमेंट कर कर अच्छा रिटर्न कमा  कमा पाएं अब आप नीचे दिए गए डाटा पर नजर डालिए आप देखेंगे कि इस Index की क्लोजिंग जुलाई 2000 में 1317 के आसपास थी यहां पर आपको nifty50 के इंडेक्स फंड में एंट्री लेनी हैं इन्वेस्टमेंट के लिए आपको यह महसूस हो रहा है कि आने वाले समय में मार्केट कुछ पॉइंट तक गिरने वाली है तो इसी बिहाव पर आप थोड़ा वेट करते हैं और अक्टूबर 2000 में 1136 पॉइंट के साथ आप nifty50 में एंट्री लेते हैं और यहां पर आपकी इन्वेस्टमेंट का पहला सफर शुरू हो जाता है उसके बाद आप थोड़ा टाइम के लिए वेट करते है मार्केट के अगले उछाल के लिए जो कि आपको  सन 2000 में नहीं मिलता नवंबर 2000 में मार्केट 1205 तक जाता है  दिसंबर में मार्केट 1212 तक जाता है फिर 2001 की शुरुआत होती है जहां फरवरी महीने में मार्केट 1295 पॉइंट चलता है और वहां आप अपना पहला एग्जिट लेते हैं इस हिसाब से आपको 14% का रिटर्न मिलता है क्योंकि आपने 1136 प्पॉइंट पर एंट्री ली थी और 1295 पॉइंट पर आप ने एग्जिट कर लिया इसके साथ आपकी इन्वेस्टमेंट का और आपकी कमाई का पहला सफर पूरा होता है और अब दूसरे सफर के लिए तैयार होना हैं 2001 के लिए यहां पर अब आप थोड़ा टाइम वेट करते हैं कुछ महीनों में आप देखते हैं कि मार्केट नीचे जाने वाला है जहां पर आप अप्रैल 2001 में फिर से एंट्री लेते हैं 1024 पॉइंट पर और फिर सन 2002 में 1123 पॉइंट पर फिर से एग्जिट कर जाते हैं और इस हिसाब से आपको 10% परसेंट का रिटर्न मिलता है और अब आपका दूसरा इन्वेस्टमेंट का सफर पूरा होता है 2003 का फिर कुछ महीनों बाद फिर से मार्केट के नीचे जाता है जहां पर आप सन 2002 में अक्टूबर महीने में 922 पॉइंट के साथ मार्केट में एंट्री लेते हैं और आप एग्जिट करते हैं सन 2003 में दिसंबर महीने में 1645 उनके साथ जहां पर आपको रिटर्न 17% का मिलता है तो अब सफर शुरू होता है 2004 का जहां पर आप एंट्री लेते हैं 1629 पॉइंट के साथ और 2004 में ही आप 1962 के साथ एग्जिट कर जाते हैं जहां पर 20% का रिटर्न मिलता है इस तरह से 2005  मैं आप 1902 के साथ एंट्री लेते हैं और 2660 पॉइंट के साथ एग्जिट कर जाते हैं जहां पर आपको 40% पर्सेंट का रिटर्न मिलता है और अब सफर शुरू होता है 2006 का जहां पर आप एंट्री लेते हैं 1629 पॉइंट के साथ और 3767 पॉइंट के साथ आप एग्जिट कर जाते हैं जिस हिसाब से आपको रिटर्न 43% का मिलता है फिर आता है सफर 2007 का जहां पर 3633 उनके साथ आप एंट्री लेते हैं और आप एग्जिट करते हैं 5751 पानी के साथ जहां पर आप हो 58%  का रिटर्न मिलता है और अब सफर शुरू होता है 2008 का जहां पर 4503 पॉइंट के साथ एंट्री लेते हैं और 4835 पॉइंट पर एग्जिट कर जाते हैं आप और जो रिटर्न मिलता है वह 7% का इस तरह से आप देखेंगे कि 2009 में  85%  का और 2010 में 27%  का 2011 में 10%  का 2012 में 21% का 2013 में 15% का और 2014 में 33% का 2015 में 6% का 2016 में 4% का 2017 में 27%  का 2018 में 34%  का 2019 में 18% परसेंट का 2020 में 62%  का और 2021 में  29%  का और 2022 में 14% का 2023 में 26% परसेंट का इस तरह आपने देखा कि कैसे आप मार्केट के नीचे जाने पर इंटेक्स में या nifty50 के किसी भी इंडेक्स फंड में आफ एंट्री लेते हैं और मार्केट के उछाल के बाद आप यहां से एग्जिट कर जाते हैं इस चीज को समझने के लिए आपको थोड़ा सा स्टॉक मार्केट को समझना होगा या स्टॉक मार्केट की न्यूज़ पर ध्यान देना होगा ताकि आप समझ पाए यह कब स्टॉक मार्केट नीचे जाने वाला है या फिर कब स्टॉक मार्केट ऊपर जाने वाला है इस दौरान अगर आप एक एवरेज रिटर्न की बात करें जो कि निकलकर 30% आ रहा है और अगर अगर हम बात करें 5 साल के रिटर्न की तो 32% है और अगर बात करें हम 10 साल की तो वह 38% है  और 20 साल में अगर आप देखेंगे तो 31% का निकल कर आ रहा है इस तरह की विधि को आप भी अपना कर अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं और इस विधि को आप 3 तरीकों से अप्लाई कर सकते हैं या तो पहली विधि यही है जो कि हमने डिस्कस की है कि जैसे ही मार्केट डाउन जाए और आपको एंट्री लेना है और जैसे ही मार्केट में एक अच्छा उछाल आए तो आपको एग्जिट कर जाना है और आपको एक एवरेज रिटन बहुत अच्छा मिल जाएगा दूसरी विधि यह भी हो सकती है कि आप एक टारगेट सेट कर लीजिए जैसे कि नीचे वाले सीट पर आप देख पा रहे होंगे यहां पर 15% के हिसाब से हमें कैलकुलेशन किया है जैसे ही आप 1136 पर एंट्री लेते लेते हैं और आपको लगा कि मेरा 15 परसेंट पूरा हो गया आपको वहां से एग्जिट कर जाना है  और मार्केट को फिर से 15% नीचे आने का वेट करना है जैसे ही 15% पर्सेंट मार्केट नीचे आता है तब आपको एंट्री लेना है अब आप देखें की 2003 में आपने 1302 पढ़ के साथ एंट्री ली और 1497 पॉइंट पर आप एग्जिट कर गए जहां पर आपको 15% का रिटर्न मिल जाता है इस तरह से आप हर साल या जब भी आप को मौका मिले साल में एक बार या साल में दो बार नहीं तो कम से कम एक बार 15% का आप टारगेट रखकर इस विधि द्वारा Nifty50 के Index से रखकर पैसा कमा सकते हैं अब बात करते हैं तीसरी विधि की जो तीसरी विधि हमारी यहां पर लंबे समय के निवेश पर आधारित है नीचे दिए गए डेटा में आप देख सकते हैं सन 2000 में Nifty-50 की प्वाइंट वैल्यू 1136 रुपए के आसपास थी जो कि 2023 में बढ़कर ₹19564 के आसपास हो चुकी है इस हिसाब से अगर हम 23 साल का लंबे समय का रिटर्न देखें तो वह 1600% पर्सेंट के आस पास आ जाता है और सालाना रिटर्न की बात करें तो वह 70% के आसपास आ जाता है।

अब अंत में यह सिंपल तीन विधियां को अपनाकर आप मार्केट से अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं हां लेकिन इन तीनों विधियों को अपनाने के लिए आपको थोड़ी सी स्टॉक मार्केट की जानकारी और स्टॉक मार्केट की लेटेस्ट इंफॉर्मेशन आपको पता होना चाहिए जो कि आप मार्केट की न्यूज़ से पता कर सकते हैं जब मार्केट डाउन जाए तब आपको एंट्री लेना है और जब मार्केट में उछाल आए तब आपको अपने टारगेट के हिसाब एग्जिट कर जाना है और अब हमारी तरफ से यहां पर किसी भी तरह की इन्वेस्टमेंट की सलाह नहीं है ना ही किसी स्टाफ में या फिर Index में जब भी आप इन्वेस्ट करें आप अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह लेकर ही इन्वेस्ट करें। 

                                                                               ।धन्यवाद।

Saturday, August 26, 2023

कैसे आप अपनी आने वाली पीढ़ियों को एक कदम आगे ले जा सकते हैं अपनी पूंजी को प्रतिबंध कर कर।

 नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका मुद्रा खोज में अगर आप भी हैं मुद्रा की खोज में तो आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं क्योंकि यहां पर मिलने वाले हैं आपको बहुत से ऐसे विचार बहुत से ऐसे कंटेंट जो आपको अपनी मुद्रा बढ़ाने में बहुत हेल्प करने वाले हैं।

इस दुनिया में हर कोई हर किसी से आगे  निकलना चाहता है चाहे वह दौड़ विचारों की हो या फिर तरक्की की हो या फिर अपनी आने वाली पीढ़ियां को एक कदम आगे ले जाने की हो अपनी पूंजी को प्रतिबंध करके तो क्या हर आम आदमी अपनी आने वाली पीढ़ियों को एक कदम आगे ले जा पाता है अगर हम पिछले कुछ दशकों पर नजर डालें जहां पर दुनिया की सबसे ज्यादा दौलत 7 से 10 परसेंट लोगों के पास ही है तो ऐसा नहीं लगता अब बात आती हमारी तो क्या हम यह कर पा रहे हैं तो नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका मुद्रा खोज में आज का टॉपिक हमारे यही है क्या हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को एक कदम आगे ले जा पा रहे हैं अपनी कुंजी को प्रतिबंध करके ।

सबसे पहले हमें यह समझना होगा कि हमें अपनी पूंजी को प्रतिबंध करना जरूरी क्यों है आपने बहुत से ऐसे लोगों को कहते या बात करते हुए सुना होगा कि अगर हमारे पूर्वज हमारे लिए कुछ पैसा छोड़ जाते तो आज शायद हम एकदम यहां से आगे होते या फिर दुनिया का हर आम आदमी एक न एक दिन अपनी जिंदगी में यह जरूर सोचता है कि अगर मेरे पूर्वजों ने थोड़ा सा पैसा भी कहीं निवेश किया होता या कहीं प्रतिबंध किया होता तो आज हम यहां से एक कदम आगे होते ऐसा हर आम आदमी अपने जीवन में जरूर सोचता है क्योंकि एक ना एक दिन उम्र के पड़ाव के साथ-साथ उसको यह चीज समझ आती है कि अगर मैंने या मेरे पूर्वजों ने कुछ पैसा प्रति बंद करके रखा होता तो आज वह कंपाउंड होकर या फिर बढ़कर कितना हो जाता क्योंकि आप चाहे जितनी मर्जी मेहनत कर ले लेकिन मेहनत कर कर जब तक आप अपने पैसे को जोड़ेंगे नहीं यानी कि प्रतिबंध नहीं करेंगे और समय के साथ वह बढ़ेगा नहीं तब तक आप अपनी पीढ़ी को एक कदम आगे नहीं ले जा सकते।

यहां पर अब एक सोच यह भी हो सकती है कि अगर हम अपनी पूंजी को प्रतिबंध ना करें तो हमें उसके क्या नुकसान हो सकते  है अक्सर आपने अपने इर्द-गिर्द ऐसे लोग देखे होंगे जो कि पूरी उम्र मेहनत करते रहते हैं बल्कि उनके पूर्वजों ने भी वैसी ही मेहनत की होती है लेकिन वह इतनी परिश्रम के बाद भी अपने आने वाली पीढ़ियों को एकदम आगे ले जाने में असफल रहते हैं इसके पीछे का सबसे बड़ा जो कारण है वह यही है कि वह पूरी उम्र अपने पैसे को प्रतिबंध नहीं कर पाते बल्कि उनको पता ही नहीं होता कि वह पैसे को प्रतिबंध कैसे कर सकते हैं  इसलिए वह पूरी उम्र लगे रहते हैं भागदौड़ में और एक दिन वह जिंदगी से फिर हार जाते हैं और अपनी नई पीढ़ी एक नई रेस दौड़ने के लिए छोड़ जाते हैं।

 अब बात आती है कि अगर कोई आदमी अपनी पूंजी को प्रतिबंध करना चाहता है तो वह कैसे सीख सकता है और कहां पर प्रतिबंध कर सकता है  तो सबसे पहले बात करते हैं सीखने की सीखने के लिए आपको कोई मेहनत करने की जरूरत नहीं है मार्केट में बहुत से ऐसे ऑप्शन अवेलेबल है जहां पर आप इनके बारे में पूरी डिटेल प्राप्त कर सकते हो जैसे कि सोशल मीडिया, यूट्यूब, फेसबुक, इत्यादि या फिर गूगल में सर्च मार कर आप इनकी उसके बारे में या फिर आप अपने पैसों को कैसे प्रतिबंध कर सकते हो इसकी पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हो अब बताती है कि आप अपने पैसे को कहां पर प्रतिबंध कर सकते हो आपको अपने पैसे के प्रबंध करने के लिए भी मार्केट में बहुत से अवसर मिलेंगे जैसे कि स्टॉक मार्केट, ईटीएफ, Index Fund, म्यूचल फंड, इत्यादि या फिर सरकारी स्कीम या  अर्ध सरकारी स्कीम जैसे कि Post Ofiice Scheme ,Banking Saving Scheme,FD और बहुत से ऐसे प्राइवेट सेक्टर के अंदर भी बहुत ऑप्शन मिल जाएंगे जहां पर आप अपना पैसा प्रतिबंध कर सकते हैं।

अब अंत में अब यहां पर यही निष्कर्ष निकलता है कि हर एक आदमी को अपने जीवन के अंदर मेहनत के साथ-साथ अपने पैसे को प्रतिबंध करना भी आना चाहिए ताकि वह समय के साथ दौड़ सके और आने वाली पीढ़ी भी उनसे एक कदम आगे कदम रख पाए।


                                                                   ।धन्यवाद।

Saturday, August 19, 2023

एक स्मार्ट इन्वेस्टर कैसे स्मार्ट इन्वेस्टिंग की प्लानिंग कर सकता है?।

  नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका मुद्रा खोज में अगर आप भी है मुद्रा खोज में तो आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं क्योंकि यहां पर मिलने वाले हैं आपको बहुत से ऐसे विचार जो आपको अपनी मुद्रा बढ़ाने में बहुत हेल्प करने वाले हैं।


आज का टॉपिक हमारा यही है कि एक स्मार्ट इन्वेस्टर कैसे स्मार्ट इन्वेस्टिंग की प्लानिंग कर सकता है आप ने अक्सर देखा होगा कि जब भी कोई स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टिंग के लिए आता है या कोई नया इन्वेस्टर स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहता है तो वह बहुत असमंजस में पड़ जाता है क्योंकि उसको स्टॉक मार्केट में बहुत सारे स्टॉक दिखाई देते हैं और वह फिर इधर-उधर दिमाग लगाता है या फिर मीडिया से या सोशल नेटवर्किंग से या किसी की सलाह से किसी स्टॉक को चुनना चाहता है पर क्या यह हो सकता है कि अगर एक स्मार्ट इन्वेस्टर की तरह बिहेव करें और उसको सभी चीजें बनी बनाई या फिर अच्छी कंपनी की लिस्ट मिल जाए तो उसको कहीं और देखने की जरूरत ना पड़े तो अगर आप भी हैं ऐसी ही असमंजस में आज का टॉपिक या आज का आर्टिकल आपके लिए है आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कैसे आप भी स्मार्ट इन्वेस्टर की तरह बिहेव कर सकते हैं ताकि आप भी औरों की तरह नुकसान ना खाएं और आपको बहुत से स्टॉक पर नजर ना डालनी पड़े।


 सबसे पहले हमें यह जानना और समझना होगा कि जो इन्वेस्टिंग होती है वह एक लंबे समय के लिए होती है 3 साल के लिए या फिर 5 साल के लिए या फिर इससे अधिक सालों के लिए तभी वह हमें एक अच्छा रिटर्न दे पाती है जो कि एक अच्छा स्टॉक हो या फिर कोई अच्छा बिजनेस हो जिसमें हम अपना इन्वेस्टमेंट करते हैं ।


अब बात करते हैं उस टूल की जिसको यूज कर कर एक स्मार्ट इन्वेस्टर स्मार्ट इन्वेस्टिंग की प्लानिंग कर सकता है और उस टूल का नाम है Nifty50 Index जोकि NSE का सबसे पॉपुलर इंडेक्स है जहां पर भारत की सबसे बड़ी और सबसे अच्छी और सबसे बड़ी मार्केट कैप वाली 50 कंपनियों को शामिल किया जाता है ।


 सबसे पहले हम देखते हैं कि एक स्मार्ट इन्वेस्टर को अपनी स्मार्ट इन्वेस्टिंग करने के लिए इसको क्यों यूज़ करना चाहिए जैसे कि हमने ऊपर जाना कि यह एनएससी (NSE) का एक इंटेक्स है जोकि कि भारत की सबसे अच्छी 50 कंपनियों को सूचित करता है अब आपके सामने अच्छी 50 कंपनी को लिस्ट आचुकी है जहां पर आप अपने पसंद के सेक्टर को चुन सकते हैं या अपनी पसंद की कंपनी को चुन सकते हो अब आप देखेंगे कि आपके पास दो विकल्प है या तो आप अपनी रिसर्च के अनुसार कंपनीज को तलाशें या फिर 50 अच्छी कंपनी के बनी बनाई सूची आपके सामने हैं और आपको अपनी मन पसंदीदा कंपनी को चुनना है या फिर मनपसंद सेक्टर को चुनना है जहां पर आप इन्वेस्ट कर सकते हैं लंबी अवधि के लिए ताकि आपको अच्छा रिटर्न मिल पाए। 



अब हम देखेंगे कि कैसे हम एक स्मार्ट इन्वेस्टर की तरह इसमें सेक्टर वाइज एनालिसिस कर सकते हैं ताकि हमें पता चल पाए कि कौन से सेक्टर का इसमें कितना कॉन्ट्रिब्यूशन है और कौन से सेक्टर का मार्केट में ज्यादा स्कोप है तो आइए नीचे दिए गए डाटा में आप देख पा रहे होंगे कि इसमें फाइनेंस सेक्टर सबसे ज्यादा कॉन्ट्रिब्यूशन कर रहा है और फाइनैंशल सेक्टर का कॉन्ट्रिब्यूशन 37% के आसपास है दूसरे नंबर पर है आईटी सेक्टर जिसका कॉन्ट्रिब्यूशन 18 परसेंट के आसपास है तीसरा सेक्टर है ऑयल एंड गैस जिसका कॉन्ट्रिब्यूशन ऑलमोस्ट 12% के आसपास है चौथे नंबर जो सेक्टर आ रहा है कंज्यूमर गुड्स यानी कि इसे आप एफएमसीजी(FMCG) भी कह सकते हैं जिसमें 11 परसेंट का कॉन्ट्रिब्यूशन आ रहा है उसके बाद बहुत से सेक्टर हैं जैसे कि ऑटोमोबाइल, मेटल, फार्मा, कंस्ट्रक्शन, फर्टिलाइजर, सर्विस, पावर, टेलीकॉम, और सीमेंट एंड सीमेंट प्रोडक्ट अब यहां पर समझने वाली बात यह है कि इस इंडेक्स में सबसे ज्यादा कॉन्ट्रिब्यूशन फाइनेंसियल सर्विस ,IT, ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर गुड्स इन 4 सेक्टर का है इससे अब हमें यह समझ आया कि मार्केट में भी इन्हीं चार सेक्टर का भविष्य सबसे ज्यादा है और साथ-साथ सबसे ज्यादा इन्हीं चार सेक्टर में हमें इन्वेस्ट करने का मौका मिल सकता है अच्छा रिटर्न पाने के लिए।




अब हम देखते हैं कि कैसे आप इस इंटेक्स को एनालिसिस कर कर कैसे अच्छी कंपनी का चुनाव कर सकते हैं अपनी इन्वेस्टमेंट के लिए अब तक हम अच्छे सेक्टर को या फिर मार्केट में कौन से अच्छे सेक्टर हैं उनको समझ चुके हैं और अच्छी कंपनी का चुनाव करने के लिए आपके पास दो तरीके हो सकते हैं या तो आपको मार्केट में कोई कंपनी पसंद हो या फिर आपके मनपसंद सेक्टर की इस इंडेक्स में कोई कंपनी हो उसको आप चुन सकते हो इन्वेस्टमेंट के लिए और आप उसके साथ आगे बढ़ सकते हो या दूसरा तरीका यह भी हो सकता है कि एनएसी के द्वारा ही 12 कंपनी की लिस्ट जारी की गई है 2021 में जो 12 कंपनीज जब से यह इंडेक्स बना है तब से इंडेक्स में शामिल है उसके साथ-साथ पिछले कई दशकों में इन 12 कंपनीज पर इन्वेस्टर का बहुत विश्वास भी जीता है और साथ-साथ कंपनीज ने अपने इन्वेस्टर्स को बहुत अच्छा रिटर्न भी दिया है अब जानते हैं इन कंपनीज का नाम तो सबसे पहले है रिलायंस इंडस्ट्रीज जो कि इस इंडेक्स में सबसे ज्यादा कॉन्ट्रिब्यूशन रखती है, दूसरा है एचडीएफसी बैंक तीसरा है, हाउसिंग फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड यह भी एच डी सी बैंक का ही  हिस्सा है, चौथा है आईसीआई बैंक, पांचवा है हिंदुस्तान लीवर, और छठी है आईटीसी(ITC), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज,और लार्सन एंड टर्बो यानी कि L&T कंपनी को आप नीचे देख सकते हैं इस तरह आप भी अपने पसंद की कंपनी को चुन सकते हैं और आप भी एक स्मार्ट इनवर्टर की तरह स्मार्ट प्लानिंग कर सकते हैं।




इस तरह की नियम को अपनाकर आप भी एक स्मार्ट इन्वेस्टर की तरह बिहेव कर सकते हैं और आप अपने इन्वेस्टिंग का प्लान कर सकते हैं जहां पर बहुत इन्वेस्टर इधर-उधर की कंपनियों को खोज कर या फिर सोशल मीडिया की न्यूज़ की तरफ ध्यान देकर अपना वक्त जाया करते हैं इस तरह आप अपने समय को और अपनी एनर्जी को दोनों को बचा सकते हैं। इस तरह के इंडेक्स जिस कंपनी द्वारा संचालित किए जाते हैं जैसे की NIFTY 50 (NSE) का इंटेक्स है तो (NSE) द्वारा ही संचालित किया जाता है यहां पर सभी तरह की जिम्मेदारियां एनएससी की हो जाती है जैसे कि 50 कंपनी मै से कोई कंपनी परफॉर्म ना कर पाए या फिर उनके पैरामीटर्स के अकॉर्डिंग काम ना कर पाए या फिर उनके नॉर्म्स के अकॉर्डिंग परफॉर्म ना कर पाए तो उसे इंडेक्स से बाहर कर दिया जाता है और उसके बदले में एक और अच्छी कंपनी को शामिल किया जाता है।


तो अब अंत में दोस्तों आप भी कर सकते हैं ऐसी स्मार्टनेस का प्रयोग और आप भी कर सकते हैं स्मार्ट इन्वेस्टर की तरह बिहेव और स्मार्ट प्लानिंग इस तरह के नियम को अपनाकर तो दोस्तों अंत में अब यहां पर हमारी किसी भी तरह की इन्वेस्टर को इन्वेस्ट करने की सलाह नहीं है क्योंकि इस तरह की इन्वेस्टमेंट्स बाजार के जख्मों के अधीन होते हैं और जब भी आप इन्वेस्ट करें आप अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह जरूर करें।

                                                                         

                                                                     ।धन्यवाद।

Thursday, August 17, 2023

एडिडास के साथ साझेदारी वार्ता की अटकलों के बीच बाटा इंडिया ने 'रणनीतिक गठबंधनों की खोज' जारी रखी है

बाटा इंडिया ने इन अटकलों के बाद स्पष्ट किया कि वह भारतीय बाजार के लिए रणनीतिक साझेदारी के लिए फुटवियर दिग्गज एडिडास के साथ बातचीत कर रही है।

भारत के एक टेलीविजन चैनल ने गुरुवार को सूत्रों के हवाले से खबर दी थी कि बाटा एडिडास के साथ साझेदारी की बातचीत कर रहा है। सीएनबीसी टीवी18 ने बताया था कि बातचीत उन्नत चरण में होने की संभावना है और सौदे की अंतिम रूपरेखा पर काम चल रहा है।

बाटा इंडिया ने गुरुवार देर रात एक स्टॉक एक्सचेंज स्पष्टीकरण में कहा कि वह भारतीय बाजार के लिए रणनीतिक गठबंधन/सहयोग/गठबंधन के अवसरों की तलाश जारी रखे हुए है और जब भी ऐसे मामले सामने आएंगे जिनमें प्रकटीकरण की आवश्यकता होगी, कंपनी लिस्टिंग के तहत अपने दायित्वों का पूरी तरह से पालन करेगी।

कंपनी ने उपभोक्ताओं को अद्वितीय प्रस्ताव पेश करने के लिए पिछले कुछ वर्षों में विभिन्न ब्रांडों के साथ लंबे समय से सफल रणनीतिक गठजोड़ किया है।

बाटा इंडिया के शेयरों में आज करीब 1% की गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार को मुंबई के गिरावट वाले कारोबार में यह 5.3% बढ़कर 1,733.75 रुपये पर बंद हुआ, क्योंकि बीएसई सेंसेक्स 388 अंक गिर गया था।

समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ एक साक्षात्कार में, बाटा इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ गुंजन शाह ने कहा कि कंपनी नए पोर्टफोलियो के साथ प्रीमियम मूल्य बिंदुओं में फिर से प्रवेश कर रही है, जबकि यह युवा डिजिटल प्रेमी उपभोक्ताओं से जुड़ने के लिए विज्ञापन और प्रचार पर खर्च बढ़ा रही है।

बाटा ऑफ़लाइन बिक्री वृद्धि पर भी जोर दे रहा है और उम्मीद है कि वृद्धि का एक बड़ा हिस्सा फ्रैंचाइज़ मॉडल के तहत इसके विस्तार से आएगा, जहां इसकी वित्त वर्ष 2024 में 125 अन्य स्टोर जोड़ने और मल्टी-ब्रांड आउटलेट्स (एमबीओ) में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की योजना है।

हमें अपने इन्वेस्टिंग के पोर्टफोलियो में से कौनसी रिटर्न को अपना असली रिटर्न मानना चाहिए।

 नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका मुद्रा खोज में अगर आप भी हैं मुद्रा की खोज में तो आप हमारे से जुड़ सकते हैं क्योंकि यहां पर मिलने वाले हैं आ...